शादी के बाद ऑफिशियली केन्या में शिफ्ट हुई Dalljiet Kaur ने शेयर की पति संग तस्वीरें, ससुराल पहुंच दी अपडेट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शादी के बाद ऑफिशियली केन्या में शिफ्ट हुई Dalljiet Kaur ने शेयर की पति संग तस्वीरें, ससुराल पहुंच दी अपडेट

हाल ही में NRI बिजनेसमैन निखिल पटेल संग शादी रचाने वाली दलजीत अब ऑफिशियली केन्या में शिफ्ट हो

टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर इन दिनों अपनी शादी की खबरों को लेकर काफी सुर्ख़ियों में छाई हुई है। हाल ही में उन्होंने NRI बिजनेसमैन निखिल पटेल संग शादी रचाई हैं जिसकी कई तस्वीरें अबतक इंटरनेट के गलियारों में छाई हुई हैं। और ना सिर्फ शादी की बल्कि उनके प्री-वेडिंग फंक्शन्स की भी कई तस्वीरें लोगो द्वारा काफी पसंद की जा रही हैं। 
1679813551 untitled project (4)
तो वही अब अपने फैंस को अपनी लेटेस्ट अपडेट देती हुई दलजीत ने हाल ही में कुछ तस्वीरें अपने सोशल मीडिया द्वारा शेयर की हैं। जिसमे वह अपनी लेटेस्ट अपडेट देती हुई नज़र आ रही हैं। शादी के बाद दलजीत कौर अपने पति के साथ ऑफिशियली केन्या में शिफ्ट हो गई हैं जहा उनका बेटा जायडन और निखिल की दोनों बेटियों संग दलजीत और निखिल अपने नए जीवन की शुरुआत करेंगे। एक्ट्रेस ने वहां से अपनी कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं। 

सामने आई तस्वीरों में दलजीत को पति निखिल संग काफी मस्ती करते हुए देखा जा सकता है। एक फोटो में साइकलिंग के बाद हेलमेट पहने पति के साथ पोज देती दलजीत की चेहरे की चमक उनकी ख़ुशी का साफ़ तौर पर सबूत दे रही हैं। तो बाकी फोटोज में वह जिम में नजर आ रही हैं। 
1679813612 screenshot 3
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए दलजीत कौर ने कैप्शन में लिखा है, “आज ऑफिशियल केन्या में मूव हो गई. बहुत सारा पागलपन हो… ज्यादा हंसी हो… बहुत सारी खूबसूरत यादें हों… जादू शुरू होने दो.” उनकी ये सभी तस्वीरें बता रही हैं कि वह अपने इस नए जीवन की शुरुआत से कितनी खुश और खिली-खिली सी हैं। 

अभी तो भले ही दलजीत कौर केन्या में शिफ्ट हो चुकी हैं लेकिन इससे पहले एक्ट्रेस पति निखिल पटेल के साथ बैंकोक में हनीमून एंजॉय करने गई थीं, जिसकी तस्वीरें और रील्स उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की थी जो बाद मे खूब वायरल हुई थीं। 
1679813652 336347111 578226984263894 1370210897096419401 n
बात करें दलजीत की पर्सनल लाइफ की तो उनकी पहली शादी शालीन भनोट से साल 2009 में हुई थी जिसके बाद महज़ चार साल के बाद ही 2015 में उनका तलाक भी हो गया था। शालीन और उनका एक बेटा भी है, जिसका नाम जेयडन है। तलाक के बाद से ही दलजीत का बेटा जेयडन अपनी माँ संग ही रहता हैं। तो वहीं, निखिल भी तलाकशुदा हैं और उनकी दो बेटियां भी हैं जो अब शादी के बाद उन्ही के साथ रहेंगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।