टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं। बीते दिनों वह निखिल पटेल संग दूसरे तलाक को लेकर सुर्खियां बटोर रही थीं। एक्ट्रेस ने उन पर कई गंभीर आरोप भी लगाए थे।
हालांकि ये रिश्ता खत्म होने के बाद दलजीत अब वापस अपने बेटे के साथ भारत आ गईं और जिंदगी फिर से नॉर्मल करने की कोशिश कर रही हैं।
निखिल पटेल से शादी करने के बाद दलजीत कौर अपने बेटे के साथ केन्या में शिफ्ट हो गई थीं। लेकिन ये शादी महज 10 महीने भी नहीं टिक पाई और एक्ट्रेस भारत वापस लौट आई।
अब दलजीत ने दूसरे पति को भी तलाक देने का फैसला कर लिया है। इस बीच एक्ट्रेस ने तीसरी शादी पर बात की।
हाल ही में दलजीत कौर पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में पहुंची। इस दौरान उन्होंने अपने तलाक पर बात की। जब उनसे तीसरी शादी को लेकर सवाल पूछा गया तो एक्ट्रेस ने कहा, ‘हाय रब्बा, अब नहीं मेरा हो गया। मेरा हमेशा से पूरा चूड़ा पहनने का सपना था, जो कि एक बार नहीं दो बार पूरा हो चुका है।’
दलजीत कौर ने आगे कहा कि, ‘मैंने अपने लिए ये महसूस किया है कि मुझे हमेशा से शादी करने का बहुत शौक था। मैं 10 महीने रही, मैंने 4 महीने चूड़ा पहना था। मैंने इस फेज को खूब एंजॉय किया। मैं हर सुबह उठकर देखती थी क्योंकि हमेशा से बहुत शौक था।
दलजीत कौर ने आगे कहा मैंने अपनी हल्दी में जो कपड़े मंगाए थे मैं खुद वह नहीं पहन पाई थी। वह मैंने अपनी बेटी को दे दिया क्योंकि आखिरी मोमेंट में उसके पास कपड़े नहीं थे। मुझे इतनी खुशी थी कि मैंने शादी के 4 महीने बाद तक चूड़ा पहनकर रखा था।
बता दें कि, दलजीत कौर की पहली शादी शालीन भनोट से 2009 में हुई थी। लेकिन 6 साल बाद ही साल 2015 में कपल का तलाक हो गया।
एक्ट्रेस ने शालीन भनोट पर मारपीट का आरोप लगाया था। शालीन से तलाक के बाद उनका बेटा दलजीत के साथ ही रहता है।
बता दें पिछले साल एक्ट्रेस ने निखिल पटेल से शादी की थी लेकिन वो भी ज्यादा नहीं टिक पाई।