दूसरी शादी के बाद तलाकशुदा और विधवा लोगों को Dalljiet Kaur ने दिया एक खास मैसेज, एक्ट्रेस ने कह दी दिल छू लेने वाली बात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दूसरी शादी के बाद तलाकशुदा और विधवा लोगों को Dalljiet Kaur ने दिया एक खास मैसेज, एक्ट्रेस ने कह दी दिल छू लेने वाली बात

अपने वेडिंग फंक्शन में दलजीत कौर हैप्पी ब्राइड की तरह खिलखिलाती हुई नजर आ रही थी। दलजीत कौर

अपने वेडिंग फंक्शन में दलजीत कौर हैप्पी ब्राइड की तरह खिलखिलाती हुई नजर आ रही थी। दलजीत कौर ने खुद इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की तस्वीरें शेयर की,  इन तस्वीरो में दलजीत काफी हैप्पी ब्राइड की तरह नजर आ रही थी। बता दे दलजीत कौर ने खुद अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम हैंडल से अपने परिवार और पति निखिल पटेल के साथ शादी की वीडियो और फोटोज शेयर की  थी।
1679479630 336238257 555433939988265 4607207422719451137 n
वही दूसरी बार शादी के बाद दलजीत कौर ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम पर एक और वीडियो शेयर की है इस वीडियो में दलजीत कौर काफी खुश और अपने ब्राइड लुक में नजर आ रही है।  बता दे, दलजीत कौर ने 22 मार्च 2023 को शादी की थी। अपनी शादी की वीडियो में दलजीत कौर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लम्बा चौड़ा नोट शेयर किया है।
1679479639 323024987 2381501815361509 7474175250828791589 n
दलजीत का ये लंबा-चौड़ा नोट तलाकशुदा और विधवा लोगों के लिए है। इस नोट में दलजीत ने लिखा-  “उम्मीद मतलब आशा करना अगर सपने देखने की हिम्मत है तो उसे पूरा करने की भी होगी जब जिंदगी आपको नीचे घसीटे और समाज आपको मनाने की कोशिश करे और आपके पास लाखों नेगेटिव रीजन हों, जो आपसे कहें कि ये नहीं करना है बस यही कारण है कि आपको करना चाहिए”।

दलजीत  ने अपने नोट में आगे कहा- किसी और को अपनी ज़िन्दगी डिफाइन मत करने दो आपके पास जीने के लिए एक ज़िन्दगी है इसीलिए इसको अभी जी लो। अपने बच्चों, फॅमिली और दोस्तों को बताए कि  स्टीरियोटाइप्स से खुशियां डिफाइन नहीं की जाती हैं।
1679479732 336276910 1132070020795915 7373525470133030661 n
आखिर में दलजीत कौर ने तलाकशुदा और विधवा लोगो को दलजीत ने मैसेज दिया जिसमे उन्होंने कहा- मैं सभी तलाकशुदा और विधवा लोगों को यह कहना चाहती हू कि वो उम्मीद छोड़ दे और अपने सोलमटे की तलाश करते रहे, क्योकि ऐसा हो सकता है आप अभी उनसे ना मिले पर डरने  की बजाए आपको अपनी ज़िन्दगी फिर डिज़ाइन करनी चाहिए।
1679479742 336041068 169959669231029 8227859216305662166 n
अपनी ज़िन्दगी को एक बार और चांस दो नए सपनों, उमीदों और खुशियों को आने दो।बता दे एक्ट्रेस ने अपने इस पोस्ट में अपने पति निखिल पटेल को भी टैग किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।