संगीत सेरेमनी में Dalljiet Kaur ने अपनी ब्राइडमैड्स के साथ दी स्पेशल परफॉरमेंस, सामने आई वीडियो - Punjab Kesari
Girl in a jacket

संगीत सेरेमनी में Dalljiet Kaur ने अपनी ब्राइडमैड्स के साथ दी स्पेशल परफॉरमेंस, सामने आई वीडियो

टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर अपनी नई जिंदगी में कदम रखने जा रही है। दलजीत बिजनेस मैन निखिल पाटेलके

शालीन भनोट से तलाक के बाद अब टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर अपनी नई जिंदगी में कदम रखने जा रही है। दलजीत बिजनेस मैन निखिल पाटेलके साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही है, तो वही सोशल मीडिया पर लागतार दलजीत कौर की दूसरी शादी की तस्वीरे वायरल होती नजर आ रही है।
1679114320 336238257 555433939988265 4607207422719451137 n
अपने वेडिंग फंक्शन में दलजीत कौर हैप्पी ब्राइड की तरह खिलखिलाती हुई नजर आ रही है। केवल दलजीत ही नही इस वेडिंग फंक्शन में उनके होने वाले हसबैंड भी खूब जच रहे है। जी हा सोशल मीडिया पर दलजीत की संगीत सेरेमनी की फोटोज़ और विडियोज लागतार वायरल होती नजर आ रही है।

फिलहाल सोशल मीडिया पर स्वरा भास्कर और अनन्या पांडेय की आज कल शादी की तस्वीरे लगातार वायरल होती नजर आ रही है ऐसे में दलजीत कौर अपनी संगीत सेरेमनी में शानदार डांस करती नजर आई। दलजीत कौर ने अपनी गर्ल्स गैंग के साथ एक या दो नहीं बल्कि कई बॉलीवुड के गानों पर डांस किया है और उनके संगीत सेरेमनी की ख़ास बात ये है कि दलजीत की संगीत सेरेमनी में दलजीत कौर की ब्राइडमैड बन करिश्मा तन्ना रिद्धि डोगरा और सनाया ईरानी ने भी स्पेशल परफॉर्मेंस दी है उन्होंने साजन जी घर आए पर धुआंधार डांस किया है।

दलजीत कौर और निखिल की संगीत सेरेमनी में केवल दलजीत के दोस्तों ने ही नहीं बल्कि उनके होने वाले पति ने भी इस महफ़िल में जान डाली है इस संगीत सेरेमनी में दलजीत कौर के बेटे ने इमोशनल परफॉरमेंस रेडी की थी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में दलजीत कौर बेटे को डांस करते देखा काफी इमोशनल होती नजर आई है।

बताते चले दलजीत कौर के चाहने वाले उनकी संगीत सेरेमनी की वीडियोस देख काफी खुश नजर आ रहे है बता दे इस समय दलजीत कौर की शादी की खूबसरत तस्वीरें इस समय सोशल मीडिया पर वायरल होती नजर आ रही है और फैंस सामने आई इन वीडियो को काफी पसंद कर कमेंट करते नजर आ रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।