शादी के चार महीने बाद मायके आईं Dalljiet Kaur, दोस्तों संग कर रही हैं खूब मस्ती, देखे वीडियो! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शादी के चार महीने बाद मायके आईं Dalljiet Kaur, दोस्तों संग कर रही हैं खूब मस्ती, देखे वीडियो!

शादी के चार महीने बाद इंडिया पहुंची दलजीत कौर इन दिनों अपने माइके पम्पेरिंग को जमकर एन्जॉय कर

टीवी की मशहूर अभिनेत्री दलजीत कौर अपनी शादी के बाद से चर्चोओ में बनी हुई हैं। उन्होंने ये बंधन दूसरी बार अपने जीवन में बाँधा। एक्ट्रेस अपनी पहली शादी से तलाक के बाद निखिल पटेल संग अपनी ज़िन्दगी की एक नई शुरुआत में जुडी। इन दिनों दलजीत अपनी मैरिड लाइफ को काफी एन्जॉय कर रही हैं। जिसकी काफी झलकियां हम उनकी तस्वीरो और वीडियोस में भी देख चुके हैं। 
1689321126 336347111 578226984263894 1370210897096419401 n
शादी के बाद से दलजीत अपने बेटे संग केन्या शिफ्ट हो गयी थी जिसकी कई तस्वीरें भी उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर भी की थी। दलजीत सोशल मीडिया के ज़रिये अपने फैंस से हमेशा कनेक्टिड रहने की कोशिश करती हैं। इन दिनों दलजीत अपने माईके आई हुई हैं जिसकी खबर भी उनके लेटेस्ट पोस्ट से मिली और कैसे वह इन दिनों को एन्जॉय कर रही हैं। 
1689321145 359052566 956702785595816 8894159572135759951 n
इंडिया आने के बाद दलजीत अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ ढेर सारी मस्ती कर रही हैं। ये तो हम सभी जानते हैं कि टीवी के कई सितारों के साथ उनकी बॉन्डिंग काफी ज़्यादा स्ट्रांग हैं। वह यहां आकर सभी से मिल रही हैं और यादें सजों रही हैं। दलजीत ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने अपनी मुंबई ट्रिप की झलकियां दिखाई हैं। 
दोस्तों संग की खूब मस्ती 

हाल ही में दलजीत ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह अपनी फैमिली के साथ खाना एंजॉय करती नजर आ रही हैं। वहीं अपनी दोस्त श्वेता तिवारी, अदिति और सिंपल के साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं। दलजीत का बेटा जेडन भी वीडियो में खुश नजर आ रहा है और इंडिया आकर उसकी ख़ुशी चेहरे पर साफ़ झलक रही हैं। 

दलजीत ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा-मायके में चार महीनें बाद। ये बहुत ही रिफ्रेशिंग ट्रिप है, हर एक हग की अहमियक क्या ही बताऊं। इन खास यादों के लिए सभी को शुक्रिया, वाकई में मायके वाली पैंपरिंग की बात ही कुछ स्पेशल होती है।
काम के सिलसिले में आई मुंबई 
1689321228 358481679 18359630656070305 1651704285045834571 n
दलजीत ने ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में बताया था कि वह किसी काम से मुंबई आई हैं. उन्होंने कहा- ‘मैं बहुत एंजॉय कर रही हूं यहां. चार महीने बीत गए हैं. पता नहीं चला समय कैसे निकल गया. मैं मुंबई में एक शॉर्ट ट्रिप के लिए हूं. कुछ ऑफिशियल काम पेंडिग था. कुछ पासपोर्ट का और जेडन का काम बाकी था. मैं अब अक्टूबर में मुंबई आऊंगी और थोड़ा ज्यादा समय यहां बिताउंगी.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।