बॉलीवुड के सुपरस्टार सनी देओल के बेटे करण देओल ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड द्रिशा आचार्य के साथ 18 जून को शादी कर जन्मों-जन्मों के लिए बंध गए है। सनी देओल के बेटे करण देओल ने फिल्ममेकर बिमल रॉय की परपोती दृशा आचार्य के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं।
मुम्बई के ताज लैंड्स एंड होटल में दोनों का ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन अरेंज हुआ। इस ग्रैंड रिसेप्शन में बॉलीवुड के स्टार्स शामिल हुए और नए जोड़े और परिवार को बधाई देने पहुंचे थे। जिनमे दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, कपिल शर्मा जैसे तमाम बॉलीवुड स्टार्स का नाम शामिल है।
वही अब ये नया नवेला जोड़ा शादी के बंधन में बंध गया है ऐसे में अब दूल्हे के दादा यानी धर्मेंद्र पाजी का शादी के बाद रिएक्शन सामने आया है। धर्मेंद्र ने अपने पोते पर प्यार बरसाने वाले लोगों का शुक्रिया अदा किया है और एक खास नोट लिखा।
धर्मेंद्र अपने पोते की शादी में काफी खुश नजर आए, दादा को पोते की बारात में जमकर डांस करते हुए देखा गया। वही बाराती बने दादा ने बेटों के साथ भी खूब डांस किया। इसके बाद अब एक्टर ने अपने प्यार बरसाने वाले नोट को शेयर करते हुए लिखा- ‘दोस्तों में करण की मैरिज सेरेमनी में आपके द्वारा दी गई शुभकामनाओं के लिए आभारी हूं।’ इसके साथ धर्मेंद्र ने अपने दो पुरानी पिक्चर्स शेयर की हैं।
इस पोस्ट के साथ उन्होंने एक ईविल आई का इमोजी भी लगाया है जिससे उनकी इन खुशियों को किसी की नजर ना लगे। बता दे, इस शादी में देओल फॅमिली ने बेहद एन्जॉय किया और बेटे की शादी के इस फंक्शन को बेहद खास बनाया साथ ही बॉलीवुड के दिग्गज सितारों ने भी वह पहुंचकर चार चाँद लगाए।