Dabboo Ratnani Calendar 2018: आलिया, श्रद्धा और जैकलीन ने टॉपलेस कराया फोटोशूट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Dabboo Ratnani Calendar 2018: आलिया, श्रद्धा और जैकलीन ने टॉपलेस कराया फोटोशूट

NULL

बॉलीवुड के मशहूर फोटोग्राफर डब्बू रतनानी के कैलेंडर के लिए बहुत सारे सितारों ने फोटोशूट करवा दिए हैं। डब्बू रतनानी की हर तस्वीरों में बॉलीवुड के सारे ही कलाकारों का एक अलग ही अंदाज सामने निकलकर आता है। फैंस को कलाकारों की वह तस्वीरें काफी पसंद आती हैं।

Dabboo Ratnani and tider shroff

हाल ही में डब्बू रतनानी के कैलेंडर के लिए बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने भी फोटोशूट करवाया है। फिल्म इंडस्ट्री में वैैसे तो आलिया क्यूटनेस और चुलबुली के नाम से जाना जाता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बार डब्बू रतनानी के फोटोशूट में आलिया काफी ही हॉट अवतार में दिख रही है।

Aaliya bhatt

अगर ऐसा कहें कि आलिया इस फोटोशूट में अपना कैटीट्यूड को दिखा रही हैं। डब्बू के इस फोटोशूट में आलिया टॉॅपलेस दिखार्ई दे रही हैं। आलिया की इन तस्वीरों में उन्होंने एक काली बिल्ली को भी पकड़ा हुआ है।

Aaliya

वह बिल्ली ने आलिया की आधी बॉडी को कवर कर रखा है। आलिया ने अपने बाल खोल रखे हैं और वह काफी ही हॉट और सेक्सी लग रही हैं।

Aaliya

आलिया के अलावा बॉलीवुड की अभिनेत्रियां श्रद्धा कपूर और जैकलीन फर्नांडीस भी टॉपलेस में ही नजर आ रही हैं। श्रद्धा कपूर ने इस तस्वीर में एक काले रंग का तौलिया लपेटा हुआ है और वह बैक साइड पोज दे रही हैं।

Jacqueline

इस तस्वीर में श्रद्धा के चेहरे पर एक हल्की सी मुस्कान है जिसे लोग देखकर उनके दीवानी ही हो जाएंगे। दूसरी तरफ जैकलीन के फोटोशूट की बात करें तो वह काफी ही मस्तीभरे अंदाज में नजर आ रही हैं।

Shraddha

इस तस्वीर में जैकलीन टॉपलेस हैं और उन्होंने सफेद रंग का तौलिया पहनना हुआ है और जैकलीन अपने बालों को लहराती हुई दिखायी दे रही हैं।

Jacqueline

वैसे जैकलीन भी इसमें आलिया और श्रद्धा से कुछ कम नहीं दिख रही हैं। तीनों अभिनेत्रियों की इन तस्वीरों को डब्बू ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

Jacqueline

Vidhya Balan

vidya balan

Kriti Sanon

kriti sanon

Disha Patani

disha patani

हमारी मुख्य खबरों के लिए यह क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।