दबंग खान विलेन बने संजय दत्त की बायोपिक के लिए - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दबंग खान विलेन बने संजय दत्त की बायोपिक के लिए

NULL

रणवीर कपूर सलमान खान से वैैसे तो अकसर पंगे लेते रहते हीं हैं। कभी रणवीर कटरीना को छीन लेते है तो मूवी रिलीज डेट का लेकर छेडख़ानी। आपको वैसे तो यह बात बहुत अच्छे से मालूम ही है कि दंबग खान की ईद पर रिलीज हुई मूवी लोगों को रास नहीं आई। वैसे तो सलमान खान अपनी हर फिल्म ईद पर रिलीज करते हैं । बोला जाता है कि अगर ईद पर किसी कि फिल्म रिलीज हो सकती है तो वो हैं सलमान। लेकिन शायद अब ऐसा नहीं क्योंकि यह हक उनसे रणवीर कपूर की फिल्म संजय दत्त बायोपिक ने छीन लिया है।

3 230

राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी संजय दत्त की बायोपिक अब सलमान खान की डांस फिल्म को टक्कर देगी । माना जा रहा है की ये दोनों ही फ़िल्में एक ही दिन रिलीज़ होंगी।

5 128

इस बार ईद पर आई सलमान की ट्यूबलाइट फ्लॉप हो गयी जिससे सीख लेकर भाईजान ने ये जाना कि ईद पर फिल्म चल जाए, ये ज़रूरी नहीं।

4 183

बता दें कि रणबीर और सलमान की फिल्में एक ही दिन रिलीज होगी। तो यह तो जरूर तय है कि किसी न किसी 1फिल्म पर तो असर जरूर पड़ेगा ।

2 282

इन दोनो को ही लोग पसंद करते हैं लेकिन ट्यूबलाइट के इतने पीट जाने के बाद अब सलमान कोर्ई भी जोखिम नहीं उठाना चाहते हैं।

2 281

रेमो डीसूजा की डांस फिल्म में सलमान के साथ जैकलीन नजर आएंगी। वहीं संजय दत्त की बायोपिक में रणबीर के अलावा अनुष्का शर्मा, सोनम कपूर, विक्की कौशल, परेश रावल और मनीषा कोइराला भी होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 − 12 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।