फैमिली के साथ मूवी डेट पर गए अक्षय कुमार , तस्वीरें हुई सोशल मीडिया पर वायरल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

फैमिली के साथ मूवी डेट पर गए अक्षय कुमार , तस्वीरें हुई सोशल मीडिया पर वायरल

NULL

अक्षय कुमार अपने स्ट्रिक्ट शेड्यूल के लिए जाने जाते है, खुद को फिट रखने के लिए अक्षय काफी मेहनत करते है तो उन्होंने अपने डेली रूटीन को हर हाल में फॉलो करते है। अक्षय कुमार अपने बिजी शेड्यूल होने के बाद भी फॅमिली के लिए समय निकाल ही लेते है। एक अभिनेता होने के बाद भी उन्हें बॉलीवुड में बेस्ट हस्बैंड कहा जाता है।

 Akshay Kumar familyहाल ही में अक्षय को उनकी फॅमिली के साथ मूवी डेट पर स्पॉट किया गया। ये तस्वीरें जैसे ही सोशल मीडिया पर आयी तुरंत वायरल हो गयी। अक्षय के साथ ट्विंकल की हर वक्त तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आती ही रहती हैं। जितना ज्यादा से ज्यादा वक्त होता है वो अपनी पत्नि ट्विंकल के साथ बिताना पसंद करते हैं।

 Akshay Kumar familyतभी वो बार-बार कैमरे की नजर में आ ही जाते हैं। इस बार भी वो ट्विंकल के साथ नजर आए लेकिन दोनों बच्चे भी उनके साथ थे। अक्षय अपने परिवार के साथ मूवी डेट पर गए थे।

 Akshay Kumar familyअक्षय ने अपनी बेटी नितारा को गोद में उठाया हुआ है और आरव अपनी मां के साथ हैं। नितारा अपने पापा के साथ बहुत ही क्यूट नजर आ रही है।

 Akshay Kumar familyट्विंकल नीले रंग की बहुत ही खूबसूरत ड्रेस में दिखीं तो अक्षय ने सफेद टी-शर्ट और जींस पहनी हुई थी। फिल्मों में जितना डेडीकेशन अक्षय का दिखता है उतना ही डेडीकेटेड वो अपने परिवार के लिए भी है।

 Akshay Kumar familyइन तस्वीरों को देखकर कम से कम ये तो कहा ही जा सकता है। अक्षय की आने वाली फिल्मों में ट्विंकल की ही “पैडमैन” है और दूसरे प्रोडक्शन की “गोल्ड” है जो 2018 में रिलीज होगी। आमतौर पर अक्षय फॅमिली के साथ मीडिया के सामने कम ही आते है पर मीडिया उनका पीछा कहाँ छोड़ने वाला है।

6 79इस मौके पर भी अक्षय ने मीडिया से दूरी बनाये रखी और बाहर आकर वो सीधे अपनी कार में बैठ कर वह से निकल गए। हाल ही में अक्षय ने बताया था की उनका बेटा आरव मीडिया के सामने घबरा जाता है लेकिन धीरे धीरे उसे मीडिया की आदत पर रही है।

 Akshay Kumar familyबात भी सही है जब फॅमिली के साथ वक्त बिताना होता है तो हर किसी के तरह अक्षय भी चाहेंगे की मीडिया के सामने सवाल जवाब देने की बजाये वो उतना समय फॅमिली को दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।