'नो स्मोकिंग ऐड' में आने वाली प्यारी बच्ची अब हो गयी है बड़ी, देखिये तस्वीरें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘नो स्मोकिंग ऐड’ में आने वाली प्यारी बच्ची अब हो गयी है बड़ी, देखिये तस्वीरें

NULL

आपने कई स्टार किड्स और बाल कलाकारों के बारे में सुना होगा जो खूब लाइम लाइट में रहते है। आज हम ऐसे ही एक बाल कलाकार के बारे में बता कर रहे है जिन्हे आपने उनकी अदाकारी के लिए भले ही याद न किया हो पर जब भी आप कभी फिल्म देखने सिनेमा हॉल जाते है तो आपने ‘नो स्मोकिंग ऐड’ जरूर देखा होगा जिसमे एक प्यारी सी बच्ची अपने पिता के साथ बैठी नजर आती है।

01 108इस बच्ची की क्यूटनेस आपको जरूर पसंद आयी होगी। इस प्यारी बच्ची का नाम है सिमरम नाटेकर और इनकी उम्र अब करीब 16 साल है । ये ऐड करीब 10 साल पुराना है और आप अंदाजा लगा सकते की अब ये प्यारी बच्ची अब ये बच्ची बड़ी हो चुकी है।

 No smoking ad girlआपको बता दें अब सिमरन बड़ी जरूर हो गयी है पर इनके चेहरे पर क्यूटनेस वही है। इस ऐड के बाद सिमरन काफी सीरियल्स में भी काम कर चुकी हैं। सिमरन मुंबई से हैं। टीवी ब्रेक इन्हें नो स्मोकिंग के 45 सेकेंड के ऐड से ही मिला।

 No smoking ad girlइस ऐड के बाद इन्होंने कई टीवी ऐड में काम किया। डोमिनोस, वीडियोकॉन, क्लिनिक प्लस, बार्बी आदि कई ऐड में भी सिमरन लीड रोल में दिखाई दे चुकी हैं।

 No smoking ad girlसोनी टीवी पर आने वाले शो ‘पहरेदार पिया की’ में कुंवर रतनसा की बहन के रोल में नजर आईं। फिल्म ‘दावते-ए-इश्क’ में भी सिमरन दिखी थीं। सिमरन सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं।

 No smoking ad girlइंस्टाग्राम पर सिमरन के 38 हजार फॉलोअर्स हैं। इसके अलावा सिमरन डिज्नी चैनल के कॉमेडी शो में भी नजर आ चुकी हैं। आपको बता दें सिमरम जितना टीवी जगत में बिजी रहती है उतना ही ध्यान पढाई में भी देती है।

 No smoking ad girlएक इंटरव्यू के दौरान इन्होने बताया की अब कुछ दिन वो टीवी इंडस्ट्री से ब्रेक लेकर पढाई पर ध्यान देना चाहती है। उनका सपना तो एक सफल अभिनेत्री बनने का है पर पढाई भी बेहद जरूरी है। उम्मीद है कुछ सालों के ब्रेक के बाद वो एक बार फिर धमाकेदार वापसी करेंगी।

हमारी मुख्य खबरों के लिए यहां क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।