प्रभास के साथ फिल्म करना चाहती थीं ये हॉट बॉलीवुड एक्ट्रेस, ऐसे पूरी हुई दिल की इच्छा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

प्रभास के साथ फिल्म करना चाहती थीं ये हॉट बॉलीवुड एक्ट्रेस, ऐसे पूरी हुई दिल की इच्छा

साउथ सुपरस्टार प्रभास ने फिल्म बाहुबली से दुनियाभर में अपनी खास पहचान बनायीं है और अब वो फिल्म

साउथ सुपरस्टार प्रभास ने फिल्म बाहुबली से दुनियाभर में अपनी खास पहचान बनायीं है और अब वो फिल्म साहो से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे है। इस फिल्म में प्रभास के साथ श्रद्धा कपूर और एवलिन शर्मा मुख्य भूमिकाओं में है। 
1566819822 67366541 2919766654915036 6002190495255006548 n
अभिनेत्री एवलिन शर्मा का कहना है कि वह फिल्म ‘बाहुबली’ की बहुत बड़ी प्रशंसक हैं और जब उन्हें प्रभास अभिनीत फिल्म ‘साहो’ में काम करने का प्रस्ताव मिला तो वह बहुत उत्साहित हो गईं। 
1566819829 67324363 758397647896835 2781763506912395193 n
जाहिर सी बात है प्रभास जैसे स्टार के साथ काम करने में हर एक्ट्रेस दिलचस्पी लेना चाहेगी और एवलिन की ख़ुशी का तब कोई ठिकाना नहीं था जब उन्हें फिल्म साहो के लिए चुना गया था। 
1566819838 67105592 2294015814143663 6338724459769121829 n
एवलिन ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘बाहुबली’ की बहुत बड़ी प्रशंसक होने के नाते आप कल्पना कर सकते हैं कि मैं प्रभास के साथ काम करने को लेकर कितना उत्साहित थी। जब ‘साहो’ में जेनिफर का रोल करने के लिए मुझे सुजीत ने फोन कर पूछा तो बस एक जवाब था, हां।’ 
1566819848 66697540 151664535916979 2229510689994682132 n
इसके साथ ही एवलिन ने एक तस्वीर भी पोस्ट की जिसमें वह प्रभास के साथ मुस्कुराते हुए देखी जा सकती हैं। सुजीत निर्देशित ‘साहो’ 30 अगस्त को हिंदी, तेलुगू और तमिल में रिलीज होगी। इसमें श्रद्धा कपूर और नील नीतिन मुकेश भी हैं।

1566819860 66897917 132896401273259 7163480357091568891 n

 
आपको बात दें फिल्म साहो पहले 15 अगस्त को रिलीज़ होने जा रही थी पर स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल और जॉन की फिल्म बाटला हाउस रिलीज़ हो रही थी। इस क्लैश से बचने के लिए साहो की रिलीज़ डेट को आगे बढ़ाया गया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।