फ्लॉप एक्ट्रेस और टाइगर श्रॉफ की मॉम आएशा श्रॉफ की डेब्यू फिल्म की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

फ्लॉप एक्ट्रेस और टाइगर श्रॉफ की मॉम आएशा श्रॉफ की डेब्यू फिल्म की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल

एक फैन पेज द्वारा शेयर की गयी ये तस्वीर, साल 1984 में आयी फिल्म ‘तेरी बाहों में’ के

आजकल सोशल मीडिया पर आम लोगों से लेकर सेलेब्स पर थ्रो बैक तस्वीरें शेयर करना, एक ट्रेंड बना हुआ है। ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो रही है।  हाल ही में टाइगर श्रॉफ की मां आएशा श्रॉफ की एक तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। 
1564134740 2
इस तस्वीर में उन्हें पहचान पाना भी बेहद मुश्किल है। एक फैन पेज द्वारा शेयर की गयी ये तस्वीर, साल 1984 में आयी फिल्म ‘तेरी बाहों में’ के दौरान की है। इस तस्वीर में  आएशा श्रॉफ के साथ मोहनीश बहल भी नजर आ रहे है। 
1564134749 ayesha shroff
ये तस्वीर उस वक्त की है जब आएशा श्रॉफ में बतौर अभिनेत्री काम कर रही थी। इस फोटो में मोहनीश टार्जन लुक में दिख रहे हैं और आएशा उनके बेहद करीब बैठी है  । दोनों को इस गेटअप में पहचान पाना मुश्किल है। 
1564134756 66291720 145265186670775 5298614738085344228 n
सोशल मीडिया पर वायरल होते ही यूजर्स इस तस्वीर पर तरह तरह के कमैंट्स कर रहे है। अगर इस तस्वीर को टाइगर श्रॉफ भी देखें तो एक बार अपनी मॉम को पहचान ना पाएं। हां ये जरूर है की आएशा की यूजर्स ने काफी तारीफ की है। 
1564134764 3
मोहनीश बहल इस तस्वीर में कुछ – कुछ टार्जन लुक में नजर आ रहे हैं और उन्हें इस लुक के लिए जबरदस्त तरीके से ट्रोल किया जा रहा है। आपको बता दें आएशा ने इसी  बॉलीवुड में डेब्यू किया था। 

एक्टिंग में विफल रहने के बाद उन्होंने अभिनेता साल 1987 में अभिनेता जैकी  श्रॉफ से शादी कर ली। शादी के बाद उन्होंने बतौर निर्माता  ‘ग्रहण’, ‘बूम’ व ‘जिस देश में गंगा रहता है’ जैसी फिल्में प्रड्यूस पर यहाँ भी वो फ्लॉप साबित हुई। 
अब देखिये वायरल तस्वीर पर यूजर्स का रिएक्शन : 

1.

1564134229 1

2.

1564134236 2

3.

1564134243 3

4.

1564134249 4

5.

1564134292 5

6.

1564134301 6

7.

1564134308 7

8.

1564134315 8

9.

1564134320 9

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।