SRK के Birthday पर मन्नत के बाहर दिखा फैंस का सैलाब, भीड़ में चोरी हुए 34 मोबाइल फोन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

SRK के Birthday पर मन्नत के बाहर दिखा फैंस का सैलाब, भीड़ में चोरी हुए 34 मोबाइल फोन

हर साल अपने जन्मदिन पर शाहरुख खान अपने फैंस का अभिवादन करते हैं जो उनके मुंबई स्थित आवास ‘मन्नत’ के बाहर बड़ी संख्या में इकट्ठा होते हैं। ऐसे में इस साल भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला, लेकिन इस बार ‘बादशाह’ के कम से कम 30 से अधिक फैंस के मोबाइल फ़ोन इस दौरान चोरी हो गए। जिसकी शिकायत फैंस ने मुंबई पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराते हुए की हैं।

Screenshot 1fbvdg

image 4436243

दरअसल हुआ कुछ यूं की अचानक उनके फैंस को पता चला कि गुरुवार की रात उनके फोन लूट लिए गए, जब वो देर शाम अभिनेता के आवास के बाहर उन्हें बधाई देने के लिए खड़े थे। बता दे की मुंबई पुलिस ने सभी फैंस के शिकायत की एफआईआर दर्ज करा ली है। इस बीच, शाहरुख ने अपने जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाओं के लिए प्रशंसकों का आभार व्यक्त करने के लिए एक्स (पूर्व में ट्विटर) का सहारा लिया।

image 44369

जहां उन्होंने लिखा, “यह अविश्वसनीय है कि आप में से इतने सारे लोग आते हैं और देर रात तक मुझे शुभकामनाएं देते हैं। मैं सिर्फ एक अभिनेता हूं। मुझे इस बात से ज्यादा खुशी कुछ नहीं होती कि मैं आपका थोड़ा मनोरंजन कर सकूं। मैं आपके प्यार के सपने में रहता हूं।” . मुझे आप सभी का मनोरंजन करने की अनुमति देने के लिए धन्यवाद। वही शाहरुख़ का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहा हैं।

image 9518019

बता दे की ‘पठान’ अभिनेता अपने मुंबई बंगले की बालकनी पर दिखाई दिए और अपने प्रशंसकों की ओर हाथ हिलाया, जो सुपरस्टार को देखकर उत्साहित हो गए। इसी के साथ किंग खान ने इस मौके को अपने प्रशंसकों के सामने अपने सिग्नेचर आर्म पोज़ के साथ भी चिह्नित किया। इस दौरान एक्टर ने सिंपल ब्लैक टी-शर्ट पहनी थी। इसके साथ काली टोपी में वह काफी कूल लग रहे थे।

image 4892525

हर साल बॉलीवुड के ‘किंग खान’ की एक झलक पाने के लिए फैंस बड़ी संख्या में शाहरुख के घर के बाहर इकट्ठा होते हैं और फैंस ने इस साल भी अपना ये सिलसिला जारी रखा। सुपरस्टार ने दर्शकों को ‘बाजीगर’, ‘कभी हां कभी ना’, ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’, ‘कुछ कुछ होता है’, ‘कल हो ना हो’, ‘वीर जारा’ और कई अन्य यादगार फिल्में दी हैं। वर्क फ्रंट की बात करे तो शाहरुख खान दो ब्लॉकबस्टर फिल्में ‘पठान’ और ‘जवान’ की सफलता पर सवार हैं और अपनी अगली ‘डनकी’ की रिलीज के लिए तैयारी कर रहे हैं, जो इस दिसंबर में रिलीज होने वाली है।

मनोंरजन जगत की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARIको अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।