हजारों फैंस की भीड़ के बीच घिरी Sunny Leone की कार, ट्वीटर पर वायरल हुई तस्वीरें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हजारों फैंस की भीड़ के बीच घिरी Sunny Leone की कार, ट्वीटर पर वायरल हुई तस्वीरें

सनी लियोनी की कुछ तस्वीरें ट्विटर पर छाई हैं जिसमें मधुमक्खी के छाते की तरह भीड़ उनके चारों

पोर्न इंडस्ट्री से बॉलीवुड में आने वाली सनी लियोनी अक्सर ही सुर्खियों में बनी रहती हैं। फिल्मों से ज्यादा वो अपने बोल्ड लुक्स और पर्सनल लाइफ को लेकर लाइम लाइट में रहती हैं। हालांकि इस बार सनी की कुछ वायरल तस्वीरें उन्हें खबरों में आई हैं। इंटरनेट पर सनी की कुछ लेटेस्ट तस्वीरें वायरल हो रही हैं।
1681295634 333116194 720958739498059 3776594994433275641 n
इन वायरल फोटोज में एक्ट्रेस की व्हाइट कार के ईर्द-गिर्द हजारों फैंस की भीड़ किसी मधुमक्खी के छत्ते पर लटकी लग रही है। फिलहाल ये फोटोज सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रही है। यही वजह से सनी ट्विटर पर जमकर ट्रेंड भी हुई हैं। आइए जानते हैं क्या है इन तस्वीरों का सच।
1681295645 337858033 1290505531503848 5841100757554919932 n
सनी लियोनी की ये तस्वीरें उनकी केरल ट्रिप की बताई जा रही है। ये फोटोज इस टाइम की है जब अदाकारा किसी इवेंट के लिए कोच्चि पहुंची थीं। इस बात में तो कोई शक नहीं है कि सनी लियोनी की तगड़ी फैन फॉलोइंग है। उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस बेताब रहते हैं जिसकी झलक इन तस्वीरों में साफ देखने को मिल रही है।

दरअसल, ये फोटोज कोच्चि के एमजी रोड की है जहां वो एक स्मार्टफोन ब्रांच के लॉन्च पर पहुंची थीं। इसी के साथ बता दें कि ये तस्वीर नई नहीं बल्कि काफी पुरानी है। सनी लियोनी ये वायरल फोटोज साल 2017 की है जो अब इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं। उस दौरान इस भीड़ को सनी तूफान नाम दिया गया था और तब भी ये तस्वीरें खूब वायरल हुईं थी।
1681295711 332280457 1348844815900597 5794900076308902958 n
बताते चले कि सनी लियोनी ने खुद इस मौके का वीडियो शेयर किया था और कहा था कि कोच्चि के लोगों को शुक्रिया कहने के लिए उनके पास शब्द नहीं हैं। उन्होंने कहा था कि लोगों के इस प्यार और सपोर्ट को देखकर वह हैरान थीं और इसे कभी भुला नहीं सकतीं। एक्ट्रेस ने एक फोटो भी शेयर की थी जिसमें उनकी कार भीड़ के बीच फंसी दिख रही थी लेकिन सनी ने भीड़ की तुलना प्यार के समंदर से की थी। 

सनी को देखने को लिए लोग इतने ज्यादा बैचेन थे कि जब सनी वहां स्टेज पर मौजूद थीं तो लोग उनकी एक फोटोज लेने के लिए वहां लगाए पर्दो को हटाकर भी उन्हें अपने कैमरे में कैप्चर करने की कोशिश कर रहे थे। सनी को देखने के लिए इतनी भीड़ देखकर हर कोई हैरान था और इन थ्रोबैक फोटोज को देखकर अब भी हैरान है और खूब वायरल भी कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।