अपने बॉयफ्रेंड संग मुंबई की सड़कों पर स्पॉट हुई एक्ट्रेस नेहा शर्मा, लोगों ने दिए मजेदार रिएक्शन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अपने बॉयफ्रेंड संग मुंबई की सड़कों पर स्पॉट हुई एक्ट्रेस नेहा शर्मा, लोगों ने दिए मजेदार रिएक्शन

इमरान हाशमी की फिल्म क्रुक की एक्ट्रेस नेहा शर्मा अक्सर ही अपनी बोल्ड तस्वीरों और हॉट वीडियोज की

इमरान हाशमी की
फिल्म क्रुक की एक्ट्रेस नेहा शर्मा अक्सर ही अपनी बोल्ड तस्वीरों और हॉट वीडियोज
की वजह से सुर्खियों में बनी रहती है। एक्ट्रेस आए दिन अपनी हसीन फोटोज से इंटरनेट
का पारा बढ़ाती दिखाई देती है। भले ही वो फिल्मों में कम दिखाई देती है लेकिन सोशल
मीडिया पर उनके चाहने वालों की कोई कमी नहीं है। उनकी हर पोस्ट का उनके फैंस बड़ी
बेसब्री से इंतजार करते है।

1655618983 275016286 1159436924802993 1739876955523887312 n

हालांकि इस बार नेहा
अपनी फोटो की वजह से नहीं बल्कि किसी और वजह से चर्चा में बनी हुई हैं। नेहा का एक
लेटेस्ट स्पॉटेड वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह अपने बॉयफ्रेंड संग आउटिंग पर निकली दिख
रही हैं। वीडियो में सबसे ज्यादा उनके अंग्रेज बॉयफ्रेंड पर सबकी निगाहें अटक गई
है। हर कोई कॉमेंट में उन्ही के बारे में बात कर रहा है।

1655619221 278641744 1721702704839128 2570121226107728772 n

दरअसल, नेहा शर्मा और उनके बॉयफ्रेंड के वीडियो को इंस्टाग्राम पर एक पैपराजी
अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो में एक्ट्रेस
, व्हाइट कलर की शॉर्ट
ड्रेस में रेस्त्रां से बाहर निकलती नजर आ रही हैं। इस दौरान उन्होंने ब्राउन
स्लीपर
, गॉगल्स और मैचिंग स्लिंग बैग के साथ अपना लुक कम्पलीट किया है।
वहीं
, उनका समर फ्रेंडली आउटफिट फैंस को भी फैशन गोल दे रहा है।

वहीं उनके बॉयफ्रेंड का जेंटलमैन वाला अंदाज देखने को मिला है। वीडियो में
देखा जा सकता है कि नेहा  के बॉयफ्रेंड
उनके लिए कार का दरवाजा खोलते हैं साथ ही जब वो बैठ जाती हैं तो वो भी बैठकर वहां
से चले जाते हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इसी के
साथ लोग इस पर अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं।

1655619414 screenshot 1

1655619419 screenshot 2

1655619424 screenshot 3

1655619428 screenshot 4

1655619435 screenshot 5

1655619441 screenshot 6

वीडियो के कॉमेंट
सेक्शन में एक यूजर ने लिखा है
,’दिल टूट गया
मेरा।
दूसरे ने लिखा,’जोड़ी तो अच्छी लग रही है।वहीं, एक अन्य लिखते हैं,’वाह ये तो
अंग्रेज है।
दूसरी तरफ नेहा
के फैंस कमेंट सेक्शन में लव और फायर वाला इमोजी ड्रॉप करते देखे गए हैं।

1655619209 emraan hashmi neha sharma and arjan bajwa 8537

बता दें कि नेहा शर्मा
ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2010 में आई फिल्म
क्रूकसे की थी। जिसमें
उन्होंने इमरान हाशमी के साथ लीड रोल प्ले किया था। इसके अलावा एक्ट्रेस को तुम
बिन 2, तेरी मेरी कहानी,
क्या सुपर कूल हैं हम जैसी फिल्मों में अहम रोल प्ले किया
है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।