सपने तो हर कोई
देखता है लेकिन उन सपनों को हकीकत बनाने का हुनर सिर्फ कुछ ही लोगों के पास होता
है। रास्ते में कई कठिनाइयां आती है लेकिन जो उन्हें पारकर जाता है कामयाबी उसके
पैर चूमती है। आज हम ऐसी ही एक आईपीएस अधिकारी
सिमाला प्रसाद के बारे में बात करने वाले है जिन्होंने ना केवल अपनी कड़ी मेहनत से
यूपीएससी एग्जाम और आईपीएस अधिकारी की ट्रेनिंग पूरी कर एक आईपीएस ऑफिसर बनी बल्कि
बॉलीवुड फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा भी दिखाया।
बॉलीवुड फिल्मों में
काम करना बेहद ही चैलेंजिंग होता है और खासतौर पर एक आईपीएस ऑफिसर के लिए
चुनौतियां कई गुना बढ़ जाती है लेकिन 2010 बैच की आईपीएस ऑफिसर सिमाला प्रसाद ने
इन सभी रुकावटों को पीछे छोड़ फिल्मी दुनिया में भी अपनी अलग पहचान बनाई है। वहीं
सख्त मिजाज ऑफिसर सिमाला के नाम से अपराधियों के पसीने छूट जाते हैं। चलिए जानते
है सिमाला प्रसाद के बचपन से लेकर उनके आईपीएस ऑफिसर और बॉलीवुड एक्ट्रेस बनने के
सफर के बारे में…
झीलों की नगरी भोपाल
में जन्मी आईपीएस ऑफिसर सिमाला प्रसाद बचपन से ही पढ़ाई में तेज थी और डांस और
एक्टिंग का भी काफी शौक रखती थीं। सिमाला का जन्म 8 अक्टूबर, 1980 में एक आईपीएस
अधिकारी के घर ही हुआ था। सिमाला के पिता आईएएस अधिकारी और सांसद डॉ. भागीरथ प्रसाद और मां मेहरून्निसा परवेज मशहूर
साहित्यकार हैं।
सिमाला की पढ़ाई सेंट जोसफ कोएड स्कूल से हुई। उन्होंने ‘स्टूडेंट फॉर एक्सीलेंस’ से बीकॉम किया। जिसके
बाद उन्होंने भोपाल के बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी से सोशियोलॉजी में पीजी कर लिया।
आईपीएस अधिकारी सिमाला अपने कॉलेज में गोल्ड मेडलिस्ट रह चुकी हैं, उन्होंने पूरे
कॉलेज में टॉप किया था। इसके बाद पीएससी परीक्षा पास करने के बाद सिमाला की पहली पोस्टिंग डीएसपी
के तौर पर हुई थी।
बता दें कि डीएसपी की नौकरी के दौरान ही सिमाला ने बिना किसी कोचिंग के पहले
प्रयास में सेल्फ स्टडी से यूपीएससी एग्जाम क्वालीफाई कर गई थी। सिमाला प्रसाद
बताती हैं कि वो कभी सिविल सर्विस में नहीं जाता चाहती थी लेकिन घर के माहौल ने
उनके अंदर आईपीएस बनने की चाहत जगाई।
खूबसूरत सिमाला प्रसाद एक दबंग अफसर की पहचान रखती हैं उन्होंने ये अलग पहचान मध्य
प्रदेश के नक्सल प्रभावित डिंडौरी में पोस्टिंग के दौरान अपना डर पूरे इलाके में
बैठा दिया था। फिलहाल एमपी के बैतुल में कार्यरत हैं। वहीं आईपीएस ऑफिसर सिमाला की
बॉलीवुड में एंट्री के बारे में बता करे तो डायरेक्टर जैगम इमाम ने सिमाला को पहली
बार दिल्ली में किसी इवेंट में देखा था।
सिमाला की सादगी और उनकी खूबसूरती देख जैगल इमाम ने उन्हें अपनी फिल्म ‘अलिफ’ में रोल ऑफर दिया
था। सिमाला जो बचपन से ही एक्टिंग की शौकीन थी उन्होंने ऑफर एक्सेप्ट कर लिया और
साल 2016 में सिमाला की डेब्यू फिल्म ‘अलिफ’ ऑस्ट्रेलिया में
इंडियन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ क्वींसलैंड में बतौर वर्ल्ड प्रीमियर
प्रदर्शित हुई और फरवरी 2017 में रिलीज हुई। सिमाला की एक्टिंग को काफी सराहना
मिली। इसके बाद उन्होंने साल 2019 में आई फिल्म ‘नक्काश‘ में पत्रकार का रोल निभाया था।