Criminal Justice 4: Surveen Chawla हुईं बॉडी शेमिंग का शिकार, साउथ इंडस्ट्री ने कहे अपशब्ध - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Criminal Justice 4: Surveen Chawla हुईं बॉडी शेमिंग का शिकार, साउथ इंडस्ट्री ने कहे अपशब्ध

साउथ इंडस्ट्री में वजन को लेकर सुरवीन का खुलासा

वेब सीरीज ‘क्रिमिनल जस्टिस 4’ में सुरवीन चावला ने पूर्व वकील का किरदार निभाया है, जिसे दर्शकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। सुरवीन ने अपने करियर की शुरुआत में साउथ और हिंदी इंडस्ट्री में वजन को लेकर दी गई सलाहों का सामना किया और बॉडी शेमिंग पर खुलकर जवाब दिया। उनके साथ पंकज त्रिपाठी, श्वेता बसु प्रसाद जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।

अभिनेत्री सुरवीन चावला (Surveen Chawla) इन दिनों अपनी वेब सीरीज (Web Series)‘क्रिमिनल जस्टिस 4’(Criminal Justice 4) को लेकर चर्चा में हैं। डिज़्नी+हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही इस सीरीज में उन्होंने एक पूर्व वकील (Lawyer)का किरदार निभाया है, जिसे दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। हाल ही में एक इंटरव्यू में सुरवीन (Surveen) ने अपने करियर की शुरुआती मुश्किलों का ज़िक्र करते हुए बताया कि उन्हें साउथ इंडस्ट्री (South Industry)में वजन बढ़ाने और हिंदी इंडस्ट्री में वजन घटाने की सलाह दी गई थी। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि उन्हें बॉडी शेमिंग का सामना करना पड़ा और कहा गया –”कुछ हिलेगा नहीं, कुछ उछलेगा नहीं।” सुरवीन ने इन बातों का डटकर जवाब दिया। उनके साथ इस सीरीज में पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi), श्वेता बसु प्रसाद (Shweta Basu Prasad), आशा नेगी (Asha Negi) और मीता वशिष्ठ (Mita Vashisht) जैसे सितारे भी नजर आ रहे हैं। क्रिमिनल जस्टिस 4 के बाकी एपिसोड्स जल्द रिलीज होंगे।

Surveen Chawla

क्रिमिनल जस्टिस 4 से सुरवीन चावला की दमदार वापसी

अभिनेत्री सुरवीन चावला इन दिनों डिज़्नी+हॉटस्टार की चर्चित वेब सीरीज़ ‘क्रिमिनल जस्टिस 4’ को लेकर सुर्खियों में हैं। सीरीज के पहले तीन एपिसोड्स रिलीज हो चुके हैं और दर्शकों को बेहद पसंद आ रहे हैं। सुरवीन इसमें एक एक्स-वकील की भूमिका निभा रही हैं और उनके किरदार को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

Surveen Chawla

सुरवीन चावला को झेलनी पड़ी बॉडी शेमिंग

हाल ही में एक इंटरव्यू में सुरवीन ने अपने करियर से जुड़ी कुछ कड़वी सच्चाइयों का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि जब वह साउथ फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रही थीं, तब उन्हें बॉडी शेमिंग का सामना करना पड़ा। “मुझसे कहा गया कि साउथ इंडस्ट्री में काम करना है तो वजन बढ़ाना पड़ेगा, और अगर हिंदी इंडस्ट्री में लौटना है तो वजन घटाना पड़ेगा,” – सुरवीन चावला

Surveen Chawla

सुननी पड़ी अपमानजनक बातें

सुरवीन ने आगे बताया कि उन्हें यह भी कहा गया, “तुम बहुत पतली हो, तुम्हारे पास उभरे चेस्ट नहीं हैं। कुछ हिलेगा नहीं, कुछ उछलेगा नहीं।” सुरवीन का कहना है कि आज इन बातों को थोड़ा घुमा फिराकर कहा जाता है, लेकिन उनके समय में यह सीधे मुंह पर कहा जाता था। और उन्होंने भी उसी अंदाज में जवाब दिया।

कॉमेडी के राजा Johny Lever की Hera Pheri 3 में एंट्री, बड़ा अपडेट आया सामने

Surveen Chawla

क्रिमिनल जस्टिस 4 में दमदार कास्ट

इस सीरीज़ में सुरवीन के अलावा पंकज त्रिपाठी, आशा नेगी, श्वेता बसु प्रसाद, मोहम्मद जीशान अय्यूब और मीता वशिष्ठ जैसे कई शानदार कलाकार नजर आ रहे हैं। बाकी के एपिसोड्स भी जल्द रिलीज किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 + one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।