KGF के 'रॉकी भाई' के अंदाज में दिखे सुपरस्टार Yash, इस फेमस क्रिकेटर संग फोटो हो रही वायरल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

KGF के ‘रॉकी भाई’ के अंदाज में दिखे सुपरस्टार Yash, इस फेमस क्रिकेटर संग फोटो हो रही वायरल

‘केजीएफ’ फेम यश की एक लेटेस्ट फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें उनके डैशिंग लुक

साउथ सुपरस्टार यश अपनी फिल्म केजीएफ के ब्लॉकबस्टर हिट होने के बाद पैन इंडिया स्टार बन गए हैं। यश के फैंस उनसे जुड़ी हर खबर को जानने के लिए बेताब रहत हैं और उनकी हर फोटो और वीडियो को इंटरनेट पर चंद मिनटो में वायरल कर देते हैं। इस बार भी ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है। 
1677310536 26cb16e8a824131a7d580be5d83dfbc8ee794fe771b1d5cb0323b48406bbd41c
सोशल मीडिया पर रॉकी भाई यानि यश की एक फोटो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वो क्रिकेटर दिनेश कार्तिक संग पोज देते नजर आ रहे हैं। इस फोटो में दोनों ही ट्रेडिशनल लुक में दिखाई दे रहे हैं मगर अपने फेवरेट एक्टर को एक बार फिर केजीएफ वाले रॉकी भाई के अंदाज ने तो फैंस का दिल ही जीत लिया है। 
1677310561 yash main
इंडियन क्रिकेट टीम के मशहूर क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल से केजीएफ एक्टर यश के साथ एक फोटो शेयर की है जिसे शेयर करते हुए दिनेश ने ट्वीट कर लिखा, ‘सलाम रॉकी भाई।’ दोनों की ये फोटो इंटरनेट पर आग की तरह फैल रही है जिस पर फैंस दिल खोलकर अपना प्यार भी लुटा रहे हैं।
सामने आई फोटो में यश ब्लैक और रेड कलर के एथनिक सूट में काफी डैशिंग लग रहे हैं। इसी के साथ उन्होंने अपने आउटफिट से मैचिंग ब्लैक कलर के जूते पहन रखे है और ऊंची पोनीटेल से अपने लुक को पूरा किया हुआ है। फैंस एक बार फिर यश के लुक के कायल हो गए हैं। वहीं, दिनेश कार्तिक ने नेवी ब्लू कढ़ाई वाली जैकेट और मैचिंग कुर्ता पहना हुआ है जिसमें वो काफी हैंडसम लग रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिनेश कार्तिक और कन्नड़ सिनेमा के सुपरस्टार यश एक शादी समारोह के दौरान एक-दूसरे से मिले। जहां दोनों काफी बातचीत की और दोनों में फौरन अच्छी दोस्ती भी हो गई। सामने आई फोटो में भी दोनों की बॉन्डिंग साफ नजर आ रही है। केजीएफ एक्टर के फैंस इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा रिट्वीट कर रहे हैं।
1677310579 7832faee 9632 11ec 9470 469037641c48 1646069142106
वर्क फ्रंट की बात करें को यश एक बार फिर निर्देशक प्रशांत नील के साथ अपनी फिल्म केजीएफ के अगले पार्ट पर काम कर रहे हैं। फैंस के बीच केजीएफ 3 को लेकर एक्साइटमेंट को देखते हुए मेकर्स इसके अगले पार्ट पर काम शुरु कर दिया है। केजीएफ 3 में फिर से यश अपने रॉकी भाई वाले दमदार लुक में दिखेंगे। 
1677310586 yash radhika
वैसे सुपरस्टार यश को लेकर ऐसी खबरें भी सामने आ रही हैं कि वो जल्द ही किसी फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाले हैं। हालांकि इस बारे में यश की तरफ से कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। यश सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है और अपनी फैमली के साथ ज्यादा से ज्यादा तस्वीरें साझा करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen − 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।