शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर पठान को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। पठान के सॉन्ग बेशर्म रंग में दीपिका की बिकनी की रंग पर खड़ा हुआ विवाद दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। वहीं इस गाने के खिलाफ राजनैतिक दलों ने अलग मोर्चा खोल दिया है। वहीं सोशल मीडिया पर बायकॉट पठान ट्रेंड हो रहा है और शाहरुख और दीपिका बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है।
जहां कुछ लोग दीपिका पादुकोण को बेशर्म रंग गाने में उनके कपड़ों को लेकर ट्रोल कर रह है। गाने में दीपिका का बेहद बोल्ड लुक देखने को मिला है जिसकी वजह से भी पठान को ट्रोल किया जा रहा है। वहीं कुछ स्टार्स ने एक्ट्रेस का सपोर्ट भी किया है, किसी अड़ी में अब मॉडल और एक्टर मिलिंद सोमन का नाम भी जुड़ा गया है। दीपिका के भगवा रंग विवाद को देखकर मिलिंद सोमन को अपना न्यूड फोटोशूट कॉन्ट्रोवर्सी की याद आ गई है।
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में जब मिलिंद से शाहरुख और दीपिका की फिल्म के गाने पर लग रहे अश्लीलता के आरोपों के बारे में सवाल पूछा गया तो एक्टर को सालों पुराना अपना न्यूड फोटोशूट विवाद भी याद आ गया। ये वही फोटोशूट था जिसके चलते एक्टर पर पूरे 14 सालों तक केस चला था। ऐसे में एक्टर उस तकलीफ को आज तक नहीं भूल पाए है।
इस बारे में खुलकर बात करते हुए एक्टर ने कहा, ‘इस पर कोर्ट ही विचार करेगी कि ये कला है या अश्लीलता। इस मसले को सुलझाना बेहद जरूरी है।’ पठान कॉन्ट्रोवर्सी और अपने न्यूड फोटोशूट पर बात करते हुए मिलिंद ने आगे कहा, ‘कोई भी पूरी तरह से संतुष्ट नहीं होता। इसमें मेरी जिंदगी के 14 साल लग गए। बोलने की आजादी होनी चाहिए और हर किसी की अपनी राय होती है। अगर कोई कुछ आपत्तिजनक कहता है, तो इस पर कानून फैसला ले।’
पठान की बात करें तो यह फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म से किंग खान चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं। शाहरुख के दीपिका पादुकोण की जोड़ी एक बार फिर पर्दे पर दिखने वाली है। वहीं विलेन के रोल में जॉन अब्राहम नजर आएंगे। इस एक्शन फिल्म को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है।