जैकलीन फर्नांडिस के हक मे आया कोर्ट का फैसला, मनी लॉन्ड्रिंग मामले मे एक्ट्रेस को मिली अंतरिम जमानत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जैकलीन फर्नांडिस के हक मे आया कोर्ट का फैसला, मनी लॉन्ड्रिंग मामले मे एक्ट्रेस को मिली अंतरिम जमानत

200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जैकलीन ऐसी फंसी की उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ का तमाशा

जैकलीन फर्नांडिस पिछले कुछ वक़्त से अपने काम से कम और कंट्रोवर्सी की वजह से ज़्यादा लाइमलाइट लूट रही है। एक्ट्रेस का नाम जबसे ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़ा है उनकी लाइफ बर्बाद हो गयी है। 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जैकलीन ऐसी फंसी की उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ का तमाशा बन गया। एक्ट्रेस पर हमेशा एक तलवार लटकी रहती है। 
1664171265 128253835 312826969761690 5013827714968397725 n
वही, ED ने एक्ट्रेस को आरोपी बताया है, जिसके बाद उनकी मुसीबते और भी बढ़ चुकी है। आये दिन एक्ट्रेस को कोर्ट के चक्कर लगाने पड़ते है। अब तक कई बार जैकलीन से पूछताछ हो चुकी है। आपको बता दे, इस मामले को लेकर आज जैकलीन पटियाला हाउस कोर्ट में पेश हुई थी। दरअसल, जैकलीन के वकीलों ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जमानत याचिका दायर की थी। 
1664171276 87947501
Additional Sessions Judge Shailender Malik ने जमानत याचिका पर ED से जवाब मांगा। जिसके बाद जैकलीन के वकील की रिक्वेस्ट पर कोर्ट ने जैकलीन को 50 हजार रुपये के मुचलके पर अंतरिम जमानत दे दी।
1664171297 ht+brunch+jacqueline+fernandez+(9th+december+2019)26692
खबरों की माने तो, दिल्ली पुलिस की EOW ने हाल ही में एक्ट्रेस से 15 घंटे तक पूछताछ की थी। एक्ट्रेस को इस दौरान कई मुश्किल सवालो के जवाब भी देने पड़े थे। 
1664171312 rdescontroller
लेकिन अब आखिरकार जैकलीन को आज कोर्ट से अंतरिम जमानत मिल ही गयी। एक्ट्रेस और उनके फैंस के लिए ये एक बड़ी खुशखबरी है। अब उम्मीद है कि जल्द से जल्द सब ठीक हो जायेगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।