कांग्रेस लीडर राहुल
गांधी इन दिनों भारत जोड़ों यात्रा को लेकर सुर्खियों में बने हुए है। ये यात्रा 7
सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई थी और
अब महाराष्ट्र में जा पहुंची है। 3,570 किलोमीटर
लंबी यात्रा को लेकर लगातार कांग्रेस लीडर्स और राहुल गांधी खबरों में बने हुए
हैं। अपनी इस यात्रा के जरिए पार्टी और राहुल दोनों आम आदमियों से मिल रहे है और
उनसे जुड़ने की कोशिश कर रहे है जो उनके सोशल मीडिया हैंडल पर भी देखने को मिल रहा
है।
हालांकि अब कांग्रेस की ये भारत जोड़ो यात्रा मुश्किलों में घिर गई है क्योंकि
बेंगलुरु के एक कोर्ट ने ट्विटर को आदेश दिया है कि कांग्रेस पार्टी और भारत जोड़ो
यात्रा के ट्विटर हैंडल को अस्थायी रूप से तुरंत ब्लॉक किया जाए। कोर्ट ने ये आदेश
KGF-2 की म्यूजिक लेबल कंपनी MRT म्यूजिक द्वारा दर्ज कराई शिकायत पर दिया है।
दरअसल भारत जोड़ो यात्रा में KGF-2 फिल्म का म्यूजिक बिना इजाजत इस्तेमाल किया
गया था। भारत जोड़ो यात्रा के वीडियो के सामने आने के बाद KGF-2 की म्यूजिक लेबल कंपनी MRT म्यूजिक ने राहुल गांधी समेत तीन कांग्रेस
नेताओं के खिलाफ कॉपीराइट नियमों के उल्लंघन की शिकायत दर्ज कराई थी। इसी मामले की
सुनवाई के दौरान कोर्ट ने यह आदेश दिया।
बता दें कि कंपनी ने राहुल गांधी, राज्यसभा सांसद जयराम
रमेश और कांग्रेस के सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म की चेयरपर्सन सुप्रिया
श्रीनेत के खिलाफ केस दर्ज कराया था। इसी के साथ उन्होंने अपनी शिकायत में कहा कि कांग्रेस
नेता जयराम रमेश ने दो वीडियो ट्वीट किए जिसमें इस गाने का इस्तेमाल किया गया था।
वहीं कंपनी के मैनेजर एम नवीन कुमार ने बेंगलुरु के यशवंतपुर में FIR लिखवाई, जिसमें कहा गया कि जब भारत जोड़ो यात्रा कर्नाटक
से गुजर रही थी तो यात्रा के प्रमोशन में KGF-2 का गाना-
समुंदर में लहर उठी है जिद्दी जिद्दी है तूफान चट्टानें भी कांप रही है जिद्दी
जिद्दी है तूफान… का इस्तेमाल किया गया। इसके लिए उनसे किसी तरह की परमिशन नहीं
ली गई है।