कोरोना की दहशत : सफर से पहले खुद ही ट्रेन की सीट को साफ़ करती दिखी ये मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कोरोना की दहशत : सफर से पहले खुद ही ट्रेन की सीट को साफ़ करती दिखी ये मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस

बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन ने भी सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है और कोरोना वायरस को

कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में कहर मचाया हुआ है और आम से लेकर खास तक, हर कोई इस जानलेवा महामारी से बचने के लिए आवश्यक कदम उठा रहे है। बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी इस वायरस से बचने के लिए फैंस को सन्देश दे रहे है और खुद भी अपनी सुरक्षा का पूरा ख़याल रख रहे है।

1584789362 90410985 205816140761527 5164457970975342545 n

 
बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन ने भी सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है और कोरोना वायरस को दूर रखने के लिए एक सन्देश दिया है। हाल ही में रवीना टंडन को किसी कारणवश ट्रैन से सफर करना पड़ा और ये वीडियो उन्होंने अपनी यात्रा शुरू होने से पहले ही बनाया है। 
1584789381 90085960 2567000836903560 8161445248395376291 n
रवीना ने अपने वीडियो के माध्यम से बता रही है कि सफर के दौरान अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है। रवीना ने सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो और तस्वीरें शेयर की है, जिसमें वह ट्रेन में अपने केबिन को गीले वाइप्स से साफ करती नजर आ रही हैं। 
1584789388 90091699 228673148258289 2681775834528729868 n
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए अपने इस पोस्ट में रवीना मास्क पहनी नजर आ रही हैं। अभिनेत्री ने कहा, “ट्रेन के चलने और आराम फरमाने से पहले गीले वाइप्स, सैनिटाइजर से अपने केबिन को रोगाणु मुक्त कर रही हूं। सफर तभी करें, जब बहुत जरूरी हो और कृपया सावधानियां बरतें और दूसरों का भी ख्याल रखें, यह बहुत आवश्यक है।”

इसके साथ ही उन्होंने लिखा, “हैशटैगथ्रोबैक हैशटैगलास्टवीक एक दिन के काम के लिए बाहर गई थी। सौभाग्यवश एक ऐसे शहर में बंद कमरे के अंदर शूटिंग हुई, जहां कोरोना के एक भी मामले के होने की पुष्टि नहीं हुई है। घर वापस आकर मैं अभी 31 मार्च तक सेल्फ क्यारंटाइन में हूं।”
1584789433 90304985 2587682554820651 6951543307716007531 n
बता दें, दुनियाभर में कोविड 19 के बढ़ते कहर के कारण लोग दहशत में है और अब तक इस वायरस की वजह से 11 हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी है। चीन के बाद इटली और ईरान में वायरस ने जमकर तबाही मचाई है और भारत में भी इस वायरस के कारण 5 मौतें हो चुकी है। 

कोरोना वायरस के कहर के बीच मनाली में कुछ इस तरह मेहनत कर रही है कंगना रनौत, देखिये वीडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।