ऑफिस की गेट-टुगेदर पार्टी में स्टाइलिश लुक के लिए कॉपी करें एक्ट्रेसेस जैसी स्टनिंग ड्रेसेस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ऑफिस की गेट-टुगेदर पार्टी में स्टाइलिश लुक के लिए कॉपी करें एक्ट्रेसेस जैसी स्टनिंग ड्रेसेस

गेट-टुगेदर पार्टी में छा जाने के लिए अपनाएं एक्ट्रेसेस के स्टाइलिश ड्रेसेस

469825611184723300690063305926136035230933977n

हाल में बॉलीवुड की तो मोस्ट एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने ग्रे कलर की बॉडीकॉन स्कर्ट और कोर्सेट टॉप में अपना लेटेस्ट लुक शेयर किया है

469829003184723301140063308331521373066471623n

स्कर्ट की कमर पर मैचिंग बेल्ट पेयर की गई है, साथ ही टॉप के फ्रंट में सिल्वर सिक्विन वर्क किया गया है

469896162184723301980063306499795933024847787n

सेमी वुलन इस ड्रेस में अभिनेत्री का लुक ग्लैमर से भरा हुआ लग रहा है, इसके साथ ग्लॉसी मेकअप कर्ली हेयर लुक को और भी ज्यादा खूबसूरत बना रहे हैं

46959561816771138198268559141190332855543757n 1

विंटर पार्टीज के लिए तमन्ना भाटिया का वेलवेट फैब्रिक एनिमल प्रिंट गाउन आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है, इसको आप पार्टी में कैरी करने के बाद खुद को सबसे डिफरेंट फील करा पाएंगी

4696906841724096298446643377087446808651732n 1

इसके साथ मेसी ओपन हेयर न्यूड मेकअप आपका लुक कंप्लीट करेगा, इसके साथ आप फंकी गोल्डन ब्रासलेट और इयररिंग्स भी कैरी कर सकती हैं

46963394316121321128448406213758472298596890n

मिस वर्ल्ड और बॉलीवुड अभिनेत्री मानुषी छिल्लर ब्लैक इन व्हाइट कॉम्बिनेशन वाले साटन स्कर्ट-टॉप में गॉर्जियस लग रही हैं

46963580512626207883416684549822833142423164n

अभिनेत्री ने प्लेन साटन बॉडी फिटेड स्कर्ट के साथ कोर्सेट टॉप पेयर किया है, इसके साथ आप ग्लॉसी मेकअप टच दें। साथ ही, व्हाइट बेली हील्स इस ड्रेस के लिए परफेक्ट मैच रहेगी

46971424816789800763810024543858205256110411n

बालों को फ्रंट से ट्विस्ट लुक दे सकती हैं, ज्वेलरी के लिए आप इसके साथ सिल्वर नग इयररिंग और स्लीक सा चोकर पहनें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

7 + eight =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।