फिल्म 'Adipurush' को लकर नेपाल में मचा विवाद, बैन के डर से मेकर्स ने फिल्म से कट किये ये सीन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

फिल्म ‘Adipurush’ को लकर नेपाल में मचा विवाद, बैन के डर से मेकर्स ने फिल्म से कट किये ये सीन

भारत के बाद अब नेपाल में विवाद से घिरी आदिपुरुष जिसके बाद काठमांडू के मेयर बालेन शाह ने

बॉलीवुड स्टार कृति सेनन और प्रभास द्वारा निर्देशित फिल्म आदिपुरुष का इंतज़ार ना जाने उनके फैंस कब से कर रहे थे। जिसके बाद आज इस फिल्म को बड़े परदे पर उतारा गया। जिस दिन से फिल्म के ट्रेलर को रिलीज़ किया गया हैं उस दिन से दर्शको के बीच फिल्म को देखने की जिज्ञासा अलग ही लेवल पर पहुंच चुकी थी। 
1686908620 unnamed
पहली बार रिलीज किए गए ट्रेलर में हनुमान जी को चमड़ा पहनाने से लेकर नए ट्रेलर में सीताहरण के सीन्स को गलत तरीके से दिखाने तक फिल्म को विरोध का सामना भी करना पड़ा था लेकिन इन सब आई रुकावटों के बाद भी फिल्म को आखिर कार पर्दे पर उतार ही दिया गया। फिल्म को तेलुगु जगत और बॉलीवुड दुनिया से तो खूब सराहना मिल रही हैं लेकिन कई जगह पर इसको लेकर काफी विवाद भी छिड़ रहे है। 
1686908627 300676 happy 30th birthday 2022 10 02t212758520
फिल्म आदिपुरुष के कुछ सीन्स का जहां अब तक भारत में विरोध हुआ तो वहीं अब जब फिल्म अपनी रिलीज के बेहद करीब आ गई है तब नेपाल में भी इसका विरोध शुरू हो गया है। दरअसल काठमांडू मेट्रोपॉलिटन सिटी के मेयर बालेन शाह ने 15 जून को ये एलान कर दिया है कि अगर फिल्म के डायरेक्टर ओम राउत ने अपनी फिल्म आदिपुरुष में से सीता के जन्मस्थान के बारे में की गई ‘गलती’ को ठीक नहीं किया तो राजधानी में किसी भी इंडियन फिल्म की स्क्रीनिंग नहीं की जाएगी। 
बालेन शाह द्वारा दिया गया था सिर्फ तीन दिन का वक्त 
1686908855 untitled project (3)
बालेन शाह ने नेपाली में ट्वीट करते हुए लिखा, ‘जब तक साउथ इंडियन फिल्म ‘आदिपुरुष’ में शामिल ‘जानकी भारत की बेटी है’ का नारा जो न सिर्फ नेपाल में बल्कि भारत में भी सच है, तब तक कोई भी हिंदी फिल्म काठमांडू मेट्रोपॉलिटन सिटी में चलाने की इजाजत नहीं दी जाएगी. इसे ठीक करने के लिए 3 दिन का वक्त दिया गया है. माता सीता की जय.’
नेपाल के इस स्थान पर हुआ था माँ सीता का जन्म 
1686908897 team adipurush celebrates maa sita navmi by launching an enchanting motion poster of janaki starring kriti sanon along with the audio teaser of ram siya ram 01
बता दें कि इसी सिलसिले में नेपाल के सेंसर बोर्ड ने भी आदिपुरुष की स्क्रीनिंग ना कराने का फैसला किया था। गौरतलब है कि रामायण के मुताबिक माता सीता का जन्म नेपाल के जनकपुर में हुआ था। हालांकि कहा जा रहा है कि आदिपुरुष से सीता को भारत की बेटी बताने वाले अंश को हटा दिया गया है जिसके बाद सेंसर बोर्ड ने फिल्म को पास कर दिया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।