बच्चन परिवार में चल रहा है विवाद! Aishwarya को परिवार से दूर रहने की सलाह दे रहे हैं फैंस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बच्चन परिवार में चल रहा है विवाद! Aishwarya को परिवार से दूर रहने की सलाह दे रहे हैं फैंस

ऐश्वर्या राय बच्चन और नव्या नवेली नंदा ने पेरिस फैशन वीक में वॉक कर अपना एलिगेंस और चार्म बिखेर भारत को प्राउड फील करवाया है । बच्चन खानदान की महिलाएं बेहद ग्लैमरस लग रही थीं। नव्या को सपोर्ट करने के लिए जया बच्चन और श्वेता बच्चन भी इवेंट में पहुंचीं थी । इवेंट में पोहोचने वाली श्वेता बच्चन ने अपनी बेटी के रैंप वाक के बाद एक इमोशनल पोस्ट भी किया। 

image 2903196

लेकिन जिस बात ने लोगों का अपनी और ध्यान खींचा,वो है, श्वेता का अपनी पोस्ट में ऐश्वर्या ला मेंशन न करना। दरअसल पेरिस फैशन वॉक के बाद श्वेता ने अपनी बेटी के रैंप वॉक को देख इमोशनल हो कर एक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने अपनी माँ जाया बचन और बेटी नव्या नवेली का जिक्र किया पर उसी शो में पहुची ऐश्वर्या का उनकी पोस्ट में जिक्र तक नहीं आया जिसके बाद अब लोगों की ज़ुबान पर एक ही सवाल है कि  बच्चन ख़ानदान में सब ठीक तो है? और कई फैंस श्वेता को इस बात के लिए ट्रोल भी करते नज़र आ रहे हैं। 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by S (@shwetabachchan)

श्वेता ने अपने पोस्ट में लिखा “इस सप्ताह के अंत में सभी सड़कें पेरिस की ओर गईं। ठीक है, कम से कम मेरी मां और मेरे लिए। चूंकि नव्या ने अपना सारा दिन लोरियल की चीजें करते हुए बिताया। मेरी मां और मैं पैदल चले और खाना खाया (ईमानदारी से कहूं तो घूमने से ज्यादा खाना)शो का अनुभव काफी इमोशनल था।  मेरी माँ और मैंने  स्वीकार किया कि जब हमारी छोटी बच्ची मुस्कुराती हुई चल रही थी तो मैंने अपने आँसुओं को रोक लिया था!!!” जिसके बाद से अब लोग कई तरह के कमैंट्स कर श्वेता और जाया बच्चन को अपने घेरे में ले रहे हैं

104133610

एक यूजर ने लिखा, “उन्हें श्वेता बच्चन, नव्या नंदा और जया बच्चन जैसी घमंडी आत्माओं की जरूरत नहीं है।” एक अन्य यूजर ने लिखा. “मुझे लगता है कि नव्या और ऐश एक ही शो में लगभग 5 मिनट की दूरी पर चली थीं, इसलिए जया-श्वेता भी उनके लिए रुकी होंगी… मुझे उनकी फैमिली dynamics के बारे में नहीं पता, लेकिन ऐसा लगता है कि कुछ हुआ है। परिवार बहुत करीब हुआ करता था। 

image 515792

एक अन्य सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, “वे नव्या के लिए आए थे। वे वहीं रुक सकते थे।” “ऐश उन नकली लोगों से तंग आ चुकी है। उसके लिए अच्छा है। जहरीले लोगों को अपने जीवन से बाहर निकाल दो!”वहीं  कई लोग ऐसे भी थे जिनका मन्ना था की लोग इस बात को ज़्यादा ही तूल दे रहे हैं और ऐश्वर्या को किसी के समर्थन की जरूरत नहीं है।

FASHION FRANCE WOMEN LOREAL 33 1696246634470 scaled

अब इस बहस ने सोशल मीडिया को 2 पार्ट्स में डिवाइड कर दिया है, लेकिन मन्ना होगा की बच्चन परिवार की लेडीज उस फैशन शो की स्टार थीं!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

13 − ten =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।