Aamir Khan की फिल्म Sitaare Zameen Par पर खड़ा हुआ विवाद, रिलीज से पहले सेंसर बोर्ड ने लगाई रोक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Aamir Khan की फिल्म Sitaare Zameen Par पर खड़ा हुआ विवाद, रिलीज से पहले सेंसर बोर्ड ने लगाई रोक

रिलीज से पहले सेंसर बोर्ड Sitaare Zameen Par लगाई रोक

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सेंसर बोर्ड (CBFC) ने फिल्म के दो सीन्स पर आपत्ति जताई है और इन्हें हटाने की मांग की है। हालांकि, फिल्म के निर्माता और एक्ट आमिर खान इस सुझाव के खिलाफ हैं। फिल्म को अब तक सर्टिफिकेट न मिलने के कारण ‘सितारे जमीन पर’ की एडवांस बुकिंग शुरू नहीं हो सकी है।

बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की अपकमिंग फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ इन दिनों विवादों के घेरे में आ गई है। फिल्म की रिलीज डेट 20 जून 2025 तय की गई थी, लेकिन सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट न मिलने के कारण फिल्म की समय पर रिलीज पर अब सवाल उठने लगे हैं। इस मसले ने फिल्म के प्रमोशन से लेकर एडवांस बुकिंग तक सब कुछ रोक दिया है। लेकिन क्या है पूरा मामला, आइए जानते हैं।

सेंसर बोर्ड ने जताई आपत्ति

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सेंसर बोर्ड (CBFC) ने फिल्म के दो सीन्स पर आपत्ति जताई है और इन्हें हटाने की मांग की है। हालांकि, फिल्म के निर्माता और एक्ट आमिर खान इस सुझाव के खिलाफ हैं। आमिर का मानना है कि जिन सीन्स को हटाने की बात की जा रही है, वे फिल्म की कहानी और इसके सोशल मैसेज के लिए बेहद इम्पोर्टेन्ट हैं। उनका कहना है कि इन सीन के जरिए ही फिल्म का असली मकसद दर्शकों तक पहुंचेगा।

Aamir Khan- Sitaare Zameen Par

इससे ये तो बिलकुल साफ है कि आमिर खान किसी भी हाल में फिल्म में उन दो सीन्स को नहीं हटाना चाहते। यही वजह है कि अब फिल्म और सेंसर बोर्ड के बीच टकराव की स्थिति बन गई है। इस टकराव का असर फिल्म की रिलीज और उसकी मार्केटिंग पर साफ नजर आने लगा है।

एडवांस बुकिंग और प्रमोशन

फिल्म को अब तक सर्टिफिकेट न मिलने के कारण ‘सितारे जमीन पर’ की एडवांस बुकिंग शुरू नहीं हो सकी है। इसके अलावा, फिल्म के प्रमोशन में भी रुकावट देखी जा रही है। जानकारी के मुताबिक, आमिर खान 16 जून 2025 को सेंसर बोर्ड की कमेटी से मुलाकात करने वाले हैं। उम्मीद है कि इस मीटिंग में दोनों के बीच कोई समाधान निकल सकता है और अगर ऐसा होता है तो फिल्म तय समय पर सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती है।

फिल्म की कहानी

‘सितारे जमीन पर’ एक स्पोर्ट्स कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है, जिसकी कहानी दिव्यांग बच्चों के संघर्ष और सपनों के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में आमिर खान एक बास्केटबॉल कोच की भूमिका निभा रहे हैं, जो दिव्यांग बच्चों की टीम को पैरालिंपिक्स के लिए तैयार करते हैं। फिल्म का मुख्य संदेश समान अवसर की ओर ध्यान आकर्षित करना है। वहीं,यह 2007 में आई सुपरहिट फिल्म ‘तारे जमीन पर’ का सीक्वल है।

‘Chamkila’ के बाद बड़ा धमाका! Imtiaz Ali की नई फिल्म में फिर दिखेंगे Diljit Dosanjh

विदेशी में मिली मंजूरी

दिलचस्प बात यह है कि ब्रिटिश सेंसर बोर्ड ने फिल्म को बिना किसी कट के 12A सर्टिफिकेट दे दिया है। लेकिन भारत में सेंसर बोर्ड अब भी इसके कुछ सीन को लेकर सख्त रुख अपनाए हुए है।

Aamir Khan- Sitaare Zameen Par

सोशल मीडिया पर विवाद

इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर भी चर्चा जोरों पर है। कुछ यूजर्स ने फिल्म की तुलना हॉलीवुड फिल्म ‘चैंपियंस’ से करते हुए इसे कॉपी बताया है। वहीं, आमिर खान के पुराने बयानों और उनके तुर्की दौरे को लेकर भी कुछ लोग फिल्म का विरोध कर रहे हैं और बैन की मांग उठा रहे हैं। अब सबकी निगाहें 16 जून की मीटिंग पर टिकी हैं, जहां तय होगा कि ‘सितारे जमीन पर’ की राह आसान होगी या फिल्म को और इंतजार करना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।