Indian Idol के मंच पर कन्टेस्टेंट ने नेहा कक्कड़ को कर दिया जबरदस्ती KISS , वीडियो हुआ वायरल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Indian Idol के मंच पर कन्टेस्टेंट ने नेहा कक्कड़ को कर दिया जबरदस्ती KISS , वीडियो हुआ वायरल

Indian Idol शो में इस बार नेहा कक्क्ड़ , विशाल डडलानी और अनु मालिक जज है। हाल ही

सोनी टीवी पर आने वाली मशहूर सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल के सीजन 11 की शुरुआत हो चुकी है और देश भर से युवा सिंगर्स शो में ऑडिशन देने आ रहे है। शो में इस बार नेहा कक्क्ड़ , विशाल डडलानी और अनु मालिक जज है। हाल ही में शो के दौरान कुछ ऐसा घटा की अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। 
1571310355 101
शो के दौरान देश के अलग अलग शहरों से प्रतियोगी सिंगिंग स्टार बनने का सपना लिए शो में आते है। इन कन्टेस्टेंटों में कुछ के सपने पूरे हो जाते है तो कुछ के अधूरे रह जाते है। बहुत से लोग तो इस ख्वाहिश में मंच पर चले आते है की वो अपने सिंगिंग आइडल से मिल सके। 
1571310370 100
हाल ही में एक कंटेस्टेंट इंडियन आइडल के शो में पहुंचा। राजस्थानी ड्रेस में पहुंचा ये कंटेस्टेंट अपने साथ ढेर सारे गिफ्ट्स भी लाया था और मंच पर आकर इसने ये गिफ्ट्स एक एक करके नेहा कक्कड़ क देने शुरू किये। शो के होस्ट आदित्य नारायण भी नेहा के साथ मंच पर मौजूद थे। 
1571310382 103
गिफ्ट लेकर नेहा कक्कड़ इस कंटेस्टेंट को हग कर लेती है और उसका शुक्रिया अदा कर ही रही होती है कि ये कंटेस्टेंट उन्हें जबरन किस कर लेता है। कंटेस्टेंट की इस हरकत पर नेहा तुरंत अपना चेहरा छिपा कर हंच से पीछे हट जाती है। शो के होस्ट आदित्य नारायण भी हैरान रह जाते है। 
1571310399 104
यहां तक कि शो के बाकी दोनों जज अनु मालिक और विशाल डडलानी भी कंटेस्टेंट की इस हरकत पर स्तब्ध रह जाते है। ये वीडियो सोनी टीवी द्वारा जारी किया गया प्रोमो  है और ये एपिसोड इस वीकेंड प्रसारित किया जायेगा। अब नेहा इस हरकत का क्या रिएक्शन देती ये तोशो के दौरान ही पता लग पायेगा। 
1571310416 102
देखिये ये वायरल वीडियो 

इस वियो के वायरल होने के बाद बहुत से यूजर्स नेहा को सलाह दे रहे है कि उन्हे किसी भी कंटेस्टेंट के पास सोच समझ कर जाना चाहिए तो कुछ ने इसे मेकर्स की तरफ से पब्लिसिटी स्टंट करार दिया। सोशल मीडिया पर ये भी कहा जा रहा है कि शो की टीआरपी बढ़ाने के लिए ये हरकत जानबूझ कर करवाई गयी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।