अमिताभ बच्चन के बंगले को बम से उड़ने की साज़िश, धमकी भरे फ़ोन के बाद अलर्ट हुई पुलिस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अमिताभ बच्चन के बंगले को बम से उड़ने की साज़िश, धमकी भरे फ़ोन के बाद अलर्ट हुई पुलिस

बॉलीवुड गलियारों से एक बड़ी और चौंकाने वाली खबर सामने आई है। खबर है कि बॉलीवुड के महानायक

बॉलीवुड गलियारों से एक बड़ी और चौंकाने वाली खबर सामने आई है। खबर है कि बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के जुहू वाले बंगले पर किसी ने बम रख दिया हैं। जिसके बाद अब सुरक्षा कारणों के चलते अमिताभ बच्चन के बंगले की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। ये खबर मुंबई पुलिस को दी गयी थी। पुलिस के एक बड़े अधिकारी ने बताया कि मुंबई के तीन बड़े रेलवे स्टेशनों की भी सुरक्षा बढ़ाई गई है। हालांकि, तलाशी के दौरान अब तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।
1628321938 vbk amitabh bachchan pti
पुलिस अधिकारी ने मीडिया को बताया कि मुंबई पुलिस के मुख्य नियंत्रण कक्ष को शुक्रवार रात एक फोन आया, जिसमें फोन करने वाले ने कहा कि बम छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, भायखला, दादर रेलवे स्टेशनों और एक्टर अमिताभ बच्चन के जुहू स्थित बंगले पर रखे गए हैं। उन्होंने कहा, ‘कॉल मिलने के बाद, सरकारी रेलवे पुलिस, रेलवे सुरक्षा बल, बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वॉड, डॉग स्क्वॉड और स्थानीय पुलिस कर्मियों के साथ इन स्थानों पर पहुंचे और तलाशी अभियान चलाया।’ 
1628321950 mumbai railway station 1628308849
उन्होंने कहा, ‘इन जगहों पर अब तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है, लेकिन वहां भारी पुलिस तैनाती की गई है।’ साथ ही उन्होंने आगे बताया कि आगे की जांच जारी है। इस बीच, वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ के पास कुछ बहुत ही दिलचस्प प्रोजेक्ट्स हैं। जिनमें शामिल हैं, ‘अयान मुखर्जी’ की ‘ब्रह्मास्त्र’। साथ ही बिग बी के पास ‘झुंड’ भी है। इन सब के अलावा, बिग बी को पहली फिल्म ‘चेहरे’ के थिएटर में रिलीज होने का भी इंतजार है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।