छोटे पर्दे की जानी-मानी एक्ट्रेस श्रीजिता डे ने अपने लॉग टर्म बॉयफ्रेंड संग शादी के बंधन में बंध गईं। 2 जुलाई को अदाकारा ने एक ड्रीमी क्रिश्चियन वेडिंग सेरेमनी में माइकल से शादी कर ली है। अपनी व्हाइट वेडिंग की तस्वीरें बिग बॉस एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपने चाहने वालों के साथ शेयर की है जिसमें वो बेहद प्यारी लग रही हैं। उनकी शादी का उनके फैंस काफी टाइम से इंतजार कर रहे थे।
दरअसल, श्रीजिता डे ने अपने इंस्टा हैंडल से अपनी व्हाइट वेडिंग की कुछ झलक दिखाई हैं। सेरेमनी में श्रीजिता ट्रेल वाले व्हाइट स्लीवलेस गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। उन्होंने इसे ट्रेडिशनल क्रिश्चियन ट्रेल और टियारा के साथ स्टाइल किया था। दूसरी ओर, उनके दूल्हे राजा ब्लैक कलर के टक्सीडो में बेहद हैंडसम लग रहे थे। श्रीजिता और माइकल ने चर्च में व्हाइट वेडिंग की है।
बिग बॉस एक्ट्रेस ने तीन तस्वीरें शेयर की है। पहली फोटो में कपल की बैक नजर आ रही है। दूसरी फोटो में एक्ट्रेस ने माइकल का हाथ पकड़ा हुआ है और दोनों सामने देख रहे हैं और लास्ट फोटो में कपल को लिपलॉक करता हुआ देखा जा सकता है। शादी की इन खूबसूरत तस्वीरों को शेयर करते हुए अदाकारा ने कैप्शन में लिखा, ”आज हम हाथों में हाथ डालकर हमेशा के लिए नई शुरुआत का जश्न मना रहे हैं।”
खबरों के मुताबिक, जर्मनी में अपनी क्रिश्चियन वेडिंग के बाद श्रीजिता और माइकल 17 जुलाई 2023 को मुंबई वापस लौटेंगे। गोवा में दोनों बंगाली रीति-रिवाज से सात फेरे लेंगे। बंगाली और क्रिश्चियन वेडिंग के बाद एक्ट्रेस खास दोस्तों के लिए रिसेप्शन भी रखने वाली है जिसमें इंडस्ट्री के उनके सभी दोस्त शामिल होंगे। क्रिश्चियन वेडिंग की तस्वीरें सामने आने के बाद कपल को अपने दोस्तों और फैंस की तरफ से ढेर सारा प्यार और शुभकामनाएं मिल रही है।
बिग बॉस फेम शिव ठाकरे ने कॉमेंट कर लिखा, ”बधाई हो।” एक्ट्रेस मोनालिसा ने लिखा, ”बधाई हो आप दोनों को, आप दोनों का जीवन मंगलमय हो।” शालीन मल्होत्रा ने लिखा, ”अरे, तो फिर आप दोनों को बधाई।” टीवी एक्ट्रेस नारायणी शास्त्री ने भी कमेंट कर कपल को बधाई देते हुए लिखा, ”बधाई हो मेरे प्यार।” इसके अलावा प्रियंका चाहर चौधरी ने कपल को शादी की बधाई दी है।