हेरा-फेरी 3 को लेकर अक्षय और कार्तिक के बीच का कन्फ्यूजन हुआ दूर, डायरेक्टर ने कही दी ये बड़ी बात! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हेरा-फेरी 3 को लेकर अक्षय और कार्तिक के बीच का कन्फ्यूजन हुआ दूर, डायरेक्टर ने कही दी ये बड़ी बात!

बॉलीवुड में कुछ फिल्में ऐसी होती हैं जिनका नाम सुनते ही फैंस को उस मूवी का बेसब्री से

बॉलीवुड में कुछ फिल्में ऐसी होती हैं जिनका नाम सुनते ही फैंस को उस मूवी का बेसब्री से इंतजार होने लगता हैं। ऐसे ही एक मूवी इन दिनों खूब चर्चा का विषय बना हुआ हैं। ये मूवी कोई और नहीं बल्कि कॉमेडी जॉनर की हिट मूवी में से एक हेरा-फेरी 3 हैं। दरअसल इस मूवी को लेकर आए दिन कोई न कोई नया अपडेट सुनने को मिलते रहता हैं। ऐसे में अब इस फिल्म को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आ रही हैं। 
Phir Hera Pheri - Album by Himesh Reshammiya | Spotify
दरअसल फिल्म को लेकर लगातार ऐसी खबरे सुनने को मिल रही है की फिल्म के कास्ट अभी तक फाइनल नहीं हो पाए हैं। फिल्म के लीड एक्टर को लेकर अभी भी सस्पेंस बना हुआ हैं। जहां कभी लीड एक्टर के लिए अक्षय कुमार का नाम फाइनल होता हैं तो कभी अक्षय कुमार को रिप्लेस कर कार्तिक आर्यन का नाम सामने आता हैं। ऐसे में अब फैंस के बीच इसको लेकर काफी ज्यादा कन्फ्यूजन क्रिएट हो रहा हैं। 
1672292520 279829180 399106945416213 4271377608271729434 n
वही अब फैंस के इसी कन्फ्यूजन को फिल्म के डायरेक्टर अनीस बज्मी ने दूर कर दिया हैं। जहां डायरेक्टर ने फिल्म को लेकर एक बड़ा बयान दे दिया हैं। दरअसल एक मीडिया ग्रुप को दिए इंटरव्यू में अनीस ने कहा ‘अभी तक मैंने फिल्म साइन नहीं कि है। जब तक मैं फिल्म के लिए हां नहीं बोल देता, तब तक ये कार्तिक आर्यन और अक्षय कुमार आउट चलता रहेगा।’
Hera Pheri 3: Kartik Aaryan's 'Controlling Nature' Claims Paving Way For  Akshay Kumar's Return? Anees Bazmee Clears The Air Saying
हेरा-फेरी 3 को लेकर एक रिपोर्ट ये भी सामने आई थी कि ये फिल्म कार्तिक आर्यन से पहले बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन को ऑफर हुई थी। 
Unhappy with Hera Pheri 3 script: Akshay Kumar breaks silence on Kartik  Aaryan replacing him | Celebrities News – India TV
लेकिन उन्होंने इस फिल्म को करने से मना कर दिया था। जानकारी के लिए बता दें अभी तक हेरा फेरी फिल्म के दो पार्ट आ चुके है। इन दोनों पार्ट में अक्षय कुमार, सुनिल शेट्टी और परेश रावल अहम रोल में नजर आए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।