शर्त : इन बॉलीवुड की 15 फिल्मों के रीमेक की नहीं होगी कानों कान खबर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शर्त : इन बॉलीवुड की 15 फिल्मों के रीमेक की नहीं होगी कानों कान खबर

NULL

आजकल जो बॉलीवुड में फिल्में बन रहीं हैं वह या तो पुरानी ही फिल्मों के रीमेक हैं या फिर वह बॉलीवुड की ही पुरानी फिल्मों से प्रेरित होकर बनाई जा रही हैं। ऐसा नहीं है कि सारी ही फिल्में इस तरह से बन रही हैं कुछ फिल्में अलग ही उद्योग की भी हैं जो आज के दौर में बनाई जा रही हैं।

2 11

बॉलीवुड ने ही पुरानी कई फिल्मों का रीमेक किया है और उसका यही परिणाम निकला कि वह फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर गईं हैं।

3 9

जब भी पुरानी फिल्म को दोबारा से बनाया जाता है तो उस फिल्म को सब ही एक अलग ही स्तर पर लेकर जाते हैं। जिसकी वजह से उस फिल्म के मूल निर्माता उस फिल्म को देखकर गर्व करते हैं और यह सिखते हैं कि फिल्म को किस तरह से बेहतर बनाया जाता है।

4 8

आज के समय में किसी भी फिल्म का रीमेक एक हिट फार्मूला बन गया है। इस बात को हर बार दोहराया गया है। आज हम आपको ऐसी ही कुछ बॉलीवुड की फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जो पुरानी फिल्मों का रीमेक बनी हैं और हमने शर्त है कि आप यह बिल्कुल नहीं जानते होंगे कि यह फिल्में रीमेक हैं पुरानी फिल्मों का।

1. सलाम -इ -इश्क़ – लव एक्चुअली

2 92.  आग – शोले

3 73. दिल बोले हड़िप्पा – शी ’स थे मन

4 64. प्लेयर्स – थे इतालियन जॉब

5 55. एक्शन रेप्लॉयी – बैक तो थे फ्यूचर 

6 36. मेरे यार की शादी है – माय बेस्ट फ्रेंड ’स वेडिंग

7 37. क्योंकि मैं झूट नहीं बोलता – लिएर् लिएर् 

8 48. वे अरे फॅमिली – स्टेप माँ

9 19. फूल एंड फाइनल – स्नैच

10 110. गॉड तुस्सी ग्रेट हो – ब्रूस ऑलमाइटी

film11. बेगम जान – राजकहिनी

film12. ब्रोठेर्स – वारियर

film13. मैं ऐसा ही हूँ – आई ऍम सैम

film14. दीवाने हुए पागल – तेरे ’स समथिंग अबाउट मैरी

film15. दीवानगी – परिमाल फियर

film

अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen − seven =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।