यूट्यूबर Carry Minati के खिलाफ शिकायत दर्ज, महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप - Punjab Kesari
Girl in a jacket

यूट्यूबर Carry Minati के खिलाफ शिकायत दर्ज, महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप

अजय के खिलाफ उनके एक रोस्ट वीडियो में महिलाओं को लेकर किए गए अपमानजनक स्टेटमेंट देने की वजह

अजय नागर भारत के बड़े यूट्यूबर में से एक हैं। अजय का यूट्यूब चैनल का नाम कैरी मिनाती से है। अजय काफी सुर्खियों में रहते हैं। उनके वीडियोज यूट्यूब पर काफी वायरल होते हैं। लेकिन अब अपने एक वीडियो की वजह से अजय एक मुसीबत में फंस गए हैं। 

1631089156 906281 carry minati

दरअसल, अजय के खिलाफ उनके एक रोस्ट वीडियो में महिलाओं को लेकर किए गए अपमानजनक स्टेटमेंट देने की वजह से शिकायत दर्ज हुई है। दिल्ली के वकील गौरव गुलाटी ने यूट्यूबर के खिलाफ शिकायत की है। अजय पर अब 354, 509, 293 और 3/6/7 सेक्शन के तहत शिकायत दर्ज हुई है। 


1631089086 twss

गौरव ने शिकायत दर्ज करवाने के बाद अपने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर अकाउंट पर शिकायत की एक कॉपी ट्वीट करते हुए कई न्यूज चैनल को टैग किया है। वहीं, बात कैरी मिनाती की करें तो, वह यूट्यूब पर एक पॉपुलर चेहरा हैं, जो आए दिन हर मुद्दों पर अपना वीडियो बनाकर अपने यूट्यूब चैनेल ‘कैर्री  मिलती’ पर अपलोड करते रहते हैं। उनके इस चैनल पर 31.9 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं। इस वजह से उनके अपलोड करते ही, उनके वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल होने लगते हैं। 


1631089093 erght

खबरों की मानें तो, कैरी मिनाटी यानी अजय नागर जल्द ही बड़े पर्दे पर डेब्यू करने जा रहे हैं । यूट्यूबर कैरी बड़े पर्दे पर सदी के महानायक यानी अमिताभ बच्चन के साथ नजर आ सकते हैं। कैरी मिनाटी, अजय देवगन की फिल्म ‘मेडे’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और रकुलप्रीत सिंह अहम भूमिकाओं में हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।