हिंदुओं की भावनाएं आहत करने पर वीर दास के खिलाफ दर्ज हुई शिकायत, शो भी हो सकता है रद्द ! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हिंदुओं की भावनाएं आहत करने पर वीर दास के खिलाफ दर्ज हुई शिकायत, शो भी हो सकता है रद्द !

मशहूर एक्टर और स्टैंड अप कॉमेडियन वीर दास को लेकर इस वक़्त एक बड़ी खबर सामने आ रही

मशहूर एक्टर और स्टैंड अप कॉमेडियन वीर दास को लेकर इस वक़्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की माने तो वीर दास अब एक बड़ी मुसीबत में फस गए है। एक्टर के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई जा चुकी है और अब उनके स्टेज शो पर भी खतरा मंडरा रहा है। दरअसल, कॉमेडियन पर एक बड़ा आरोप लगा है जिसके बाद ये सारा तमाशा हुआ। 
1667901760 mumbai mumbai december december hindustan regis ho 1667812423550 1667812423707 1667812423707
आपको बता दे, कर्नाटक में हिंदू जनजागृति समिति ने कॉमेडियन के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है। इसके अलावा समिति ने मांग की है कि 10 नवंबर को बेंगलुरु में होने वाले वीर दास का लाइव शो को रद्द किया जाए। बता दे, सोमवार को यव समिति पुलिस के पांस पहुंची और शो रद्द कराने की बात कही। दरअसल, समिति का आरोप है कि कॉमेडियन का शो हिंदुओं की भावनाओं को आहत करेगा और दुनियाभर में भारत की छवि को खराब भी करेगा। 
1667901771 vir das 1590831587
समिति ने अपनी कंप्लेंट में कहा, ‘ऐसा पता चला है कि विवादित कॉमेडियन वीर दास बेंगलुरु के मल्लेश्वरम में 10 नवंबर को कॉमेडी शो करने वाले है। इससे पहले उन्होंने वाशिंगटन में महिलाओं, देश के प्रधानमंत्री और भारत के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया था और देश को बदनाम किया था। उन्होंने अपनी परफॉरमेंस के दौरान कहा था कि ‘इंडिया में हम दिन में महिलाओ की पूजा करते है और रात में उनका रेप करते है।’ 
1667901750 capture
‘जिसके बाद मुंबई पुलिस ने उनके खिलाफ केस भी दर्ज किया था। ऐसे में इस विवादित कलाकार को बेंगलुरु जैसे संवेदनशील इलाके में प्रोग्राम करने की मंजूरी नहीं दी जानी चाहिए। वो भी ऐसे समय में जब कर्नाटक पहले से ही सामुदायिक घटनाओं के चलते कानून-व्यवस्था संबंधी समस्याओं का सामना कर रहा है। ऐसे कार्यक्रम से कानून-व्यवस्था और बिगड़ सकती है। इसलिए हमारी मांग है कि वीर दास के कार्यक्रम को मंजूरी ना मिले। हम मांग करते हैं कि इस कार्यक्रम को तुरंत रद्द किया जाए।’
अब जहां एक तरफ फैंस वीर दास के इस प्रोग्राम को लेकर काफी एक्साइटेड है, वही ये खबर सबका दिल तोड़ती हुई नज़र आ रही है। अगर इस आरोप की वजह से ये शो रद्द हुआ तो वीर दास के साथ उनके फैंस भी मायूस हो जायेंगे। अब देखना होगा कि क्या वीर दास को शो करने की इजाजत मिलती है या नहीं !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।