दीपिका से अपनी फिल्मों की तुलना कर बोली मल्लिका, ‘वो करें तो ग्लैमर और मैं करुं तो फूहड़..’ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दीपिका से अपनी फिल्मों की तुलना कर बोली मल्लिका, ‘वो करें तो ग्लैमर और मैं करुं तो फूहड़..’

अब एक इंटरव्यू में बात करते हुए मल्लिका ने बताया कि उस समय बोल्ड सीन करते वक्त सेट

मल्लिका शेरावत अपनी
बोल्डनेस की वजह से बॉलीवुड में जानी जाती है। मल्लिका कभी भी बोल्ड सीन देने में
हिचकिचाती नहीं हैं। करीना और तुषार स्टारर फिल्म
जीना सिर्फ मेरे लिए से मल्लिका बॉलीवुड में
डेब्यू की। हालांकि इस फिल्म से मल्लिका को खास सफलता नहीं मिली लेकिन उनके
बॉलीवुड के सफर की शुरुआत जरुर हो गई। इसके बाद मलिलका ने एक से एक हिट फिल्में दी
है। उनकी फिल्में मल्लिका के बोल्ड सीन्स की वजह से ज्यादा चर्चा में रही अब एक
इंटरव्यू में बात करते हुए मल्लिका ने बताया कि उस समय बोल्ड सीन करते वक्त सेट पर
लोग जजमेंट पास करते थे।

Mallika Sherawat turns down Karan Johar's 'Bigg Boss OTT', find out why

एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू
में मल्लिका बताती है कि,
मैं जब इंटीमेट
सीन्स के लिए सेट पर होती थी
, तो वहां महिलाएं कोई होती ही नहीं थी कुल मिलाकर
पूरे सेट पर एक से दो लड़कियां होती होंगी
मेरे लिए इंटीमेट सीन शूट करना कभी
कंफर्टेबल रहा ही नहीं
मैं बहुत ही असहज माहौल में रहती थी आप सोचें
पूरे सेट पर मर्द हों
, तो एक महिला इंटीमेट सीन के दौरान कितनी
कंफर्टेबल हो पाएगी
?

Mallika Sherawat Compares Gehraiyaan With Murder: 'What Deepika Padukone  Did, I Did 15 Years Ago...'

वहीं मल्लिका आज की फिल्मों के बारे में बात करते हुए बोली
कि
आज जिस तरह की फिल्में
आ रही हैं, वो मैंने अपने करियर की शुरुआत में ही की थी। लोग आज की बोल्ड फिल्मों
को एस्थेटिक और सेंशुअल करारा देते हैं और मेंरी फिल्मों को गलत नजरों से देखा
जाता था। उन्होंने आगे कहा कि मेरे किरदारों की वजह से असल जिंदगी में मुझे लोग जज
करते थे। लोग यहां तक कि मुझे कैरक्टरलेस भी कह जाते थे। लेकिन अब आप ही देखें,
दीपिका पादुकोण की गहराइयां क्या मेरी मर्डर से कम बोल्ड है। दीपिका ने फिल्म की
है, तो वो ग्लैमरस हो गई लेकिन मेरी फिल्म फूहड़ बता दी गई।

mallika sherawat rk rkay movie rajat kapoor release date | उसी बोल्डनेस के  साथ Mallika Sherawat इस फिल्म से करने जा रही हैं कमबैक, जानें किस दिन होगी  रिलीज | Patrika News

मल्लिका बोली फिलहाल जो फिल्में बन रही
हैं इनमें औरतों को इंसान की तरह दिखाया जा रहा है। वो खुश है कैसे एक्ट्रेसेज
अपनी बॉडी को लेकर कम्फर्टेबल फील करती है। वहीं वर्क फ्रंट की बात करें तो
मल्लिका जल्द ही फिल्म आरके में नजर आने वाली है। फिल्म 22 जुलाई को रिलीज होगी।
मल्लिका के अलावा फिल्म में कुब्रा सैत, रणवीर शोरे, अभिजीत पांडे और अभिषेक शर्मा
भी अहम किरदार में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।