लाफ्टर और खुशी का डोज लेकर वापस आ रहा है,‘द कपिल शर्मा शो’, सोनी के इस शो को रिपेल्स करके होगी वापसी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

लाफ्टर और खुशी का डोज लेकर वापस आ रहा है,‘द कपिल शर्मा शो’, सोनी के इस शो को रिपेल्स करके होगी वापसी

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा विदेश में अपनी टीम के साथ शो करने गए हुए है। अपने वर्ल्ड टूर

कॉमेडी की दुनिया में राज
करने वाले
कपिल शर्मा का हर कोई
दिवाना है। लोगों की जिंदगियों में हंसी और खुशी बिखेरने के पीछे कपिल के
कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ का बहुत बड़ा हाथ है। ‘द कपिल शर्मा शो’ सालों से लोगों
को अपने चुटकुलों से हंसा रहा है , लेकिन बीच में यह शो ऑफ एयर हो गया, जिस वजह से कपिल
के फैंस काफी निराश हो गए थे । अब कपिल के फैंस के लिए खुशखबरी है क्योंकि यह
शो दोबारा से लोगों को हंसाने के लिए आ रहा है , और तो और शो के ऑन
एयर होने की तारीख भी अब सामने आ गई है।

1658466707 canada tour

कॉमेडी किंग कपिल
शर्मा कनाडा में अपनी टीम के साथ शो करने गए हुए है। बीते कई दिनों से कपिल अपनी
टीम के साथ विदेशी दौरे को एंजॉय कर रहे है। कपिल की टीम के साथ उनकी मस्ती की
तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे थे। अपने वर्ल्ड टूर के
चलते कपिल ने शो से विदा ले लिया था, लेकिन अब उनकी टीम दोबारा से टीवी पर वापसी
करने जा रहे है । जबसे कपिल के फैंस को इस बारे में जानकारी मिली है, तबसे से लोगों
की खुशी सातवें आसमान पर है।

1658466949 the kapil sharma shows newest season set to launch from september first week with new actors joining the star cast heres what we know 01

कपिल शर्मा का शो
टीवी पर वापसी करने वाला है , यह खबर तो लोगों को पहले ही मिल चुकी है, लेकिन अब
इसके टीवी में ऑन एयर होने की तारीख भी
सामने आ गई है । माना जा रहा है कि
3 सितंबर से ‘द कपिल शर्मा शो’ की टीवी पर वापसी
होने वाली है। यानि 3 सितंबर से कपिल शर्मा अपनी पूरी टीम के साथ मस्ती और लॉफ्टर
का डोज लेकर लोगों की लाइफ में खुशियां बिखरने को तैयार है । अब कपिल के शो में
पहले एपिसोड में कौन सा सेलिब्रिटी शिरकत करता है , इस पर सबकी नजर बनी हुई है ।

‘द कपिल शर्मा शो’ जल्द
ही सोनी टीवी पर वापसी करने वाला है । ‘द कपिल शर्मा शो’ , ‘इंडियाज लाफ्टर चैलेंज’ को
रिप्लेस करके टीवी पर वापसी करने वाला है । दरअसल ,सोनी टीवी पर प्रसारित होने
वाले इंडियाज लाफ्टर चैलेंज शो का जल्द ही ग्रैंड फिनाले होने वाला है, जिसके बाद यह शो
बंद हो जाएगा और इस शो को रिप्लेस करते हुए 3 सितंबर से ‘द कपिल शर्मा शो’ सोनी टीवी
पर वापसी करने वाली है। अपको बता दे कि ‘इंडियाज लाफ्टर चैलेंज’ को अर्चना पूरन
सिंह और शेखर सुमन जज कर रहे है , जो जल्द ही टीवी से अलविदा लेने वाला है ।

1658467046 heres why the kapil sharma show went off air 001

‘द कपिल शर्मा शो’ की टीवी पर वापसी की खबर ने कपिल के फैंस की एक्साइंटमेंट को और भी ज्यादा बढ़ा दिया है। हर किसी को बस अब इस शो के वापस ऑन एयर होने का इंतजार है ।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।