Kapil Sharma Show में इस फेमस पंजाबी सिंगर के मजे लेते दिखे कॉमेडियन, वीडियो हुई वायरल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Kapil Sharma Show में इस फेमस पंजाबी सिंगर के मजे लेते दिखे कॉमेडियन, वीडियो हुई वायरल

कॉमेडी शो की दुनिया में ‘द कपिल शर्मा शो’ लोगो द्वारा खूब पसंद किया जाने वाला और यू

कॉमेडी शो की दुनिया में ‘द कपिल शर्मा शो’ लोगो द्वारा खूब पसंद किया जाने वाला और यू कहे तो लोगो का पसंदीदा शो है। यह शो लगभग 10 सालों से लोगो का मनोरंजन करता दिखाई दे रहा है। शो में अब तक बॉलीवुड से लेकर बिज़नेस मेन, राजनेता आकर शो में चार चाँद लगते है। शो का हर एपिसोड लोगो द्वारा खूब पसंद किया जाता है। 
1675925262 tkss 2022 23 landscape thumb
बता दे शो के आने वाले एपिसोड का प्रोमो रिलीज़ हुआ है,  आने वाले एपिसोड में शो देखने वाले दर्शकों को खूब मनोरंजन मिलेगा क्योकि शो में कपिल के आने वाले सांग के सिंगर गुरु रंधावा आने वाले है जिसके चलते शो में वो चार चाँद लगते नजर आएंगे। अपकमिंग एपिसोड में पंजाबी गायक गुरदास मान, गुरु रंधावा और एक्ट्रेस योगिता बिहानी ‘द कपिल शर्मा शो’ दिखाई देंगे। 
1675925040 kapil
शो के प्रोमो की शरुवात में कपिल कहते नजर आते है गुरु को बहुत जगह कहते हुए सुना है कि मान साहब जो है वो हमारी प्रेरणा है, लेकिन अगर इनका आप गाना देखो तो 3 मिनट के गाने में 12 लड़कियां नजर आएंगी और मान साहब के 12 मिनट के गाने में 2 लड़कियां भी नजर नहीं आती। इसके बाद कपिल गुरु दास मान से सवाल करते है, वो पूछते है मिसेज मान के साथ मामला कब जमा था? जवाब में गुरुदास कहते है – यह सवाल से मुझे डरा रहा है। 

कॉमेडियन फिर योगिता से मजाक में कहते हैं, ‘कितने सालों से आपकी नजर मुझ पर थी? इसके बाद कीकू गुरु रंधावा से मजाक करते दिखाई देते है कीकू कहते है आपका कपड़ा होगा न हमें देना हम उसे धोएंगे हम सिर्फ कपड़ा नहीं धोते हैं हम कपड़े को वॉश भी करते हैं। जिसके बाद कपिल कहते हैं, दोनों एक ही तो बात हुई। 
1675925167 heres why the kapil sharma show went off air 001
कीकू कहते हैं, ये बात हमें मत समझाइए, ये इनको समझाइए- कपिल कहते हैं, ‘क्या मतलब?’ कीकू ने आगे कहा, ‘डांस मेरी रानी और नाच मेरी रानी एक ही बात है’ इस बयान ने सभी को सकते में डाल दिया है. फिर कीकू और गुरु को ‘नाच मेरी रानी’ पर थिरकते हुए देखा जा रहा है। कपिल शर्मा का अपकमिंग एपिसोड काफी मजेदार और ,मनोरंजन से भरपूर होने वाला है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।