कॉमेडियन Vir Das की हुई 'Call Me Bae' में एंट्री, अब Ananya Panday की वेब सीरीज से होगा डेब्यू - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कॉमेडियन Vir Das की हुई ‘Call Me Bae’ में एंट्री, अब Ananya Panday की वेब सीरीज से होगा डेब्यू

मशहूर कॉमेडियन वीर दास का जल्द ही वेब सीरीज की दुनिया में डेब्यू होगा। अब वीरा दास और

मशहूर कॉमेडियन और बॉलीवुड एक्टर वीर दास को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। अब उनके हाथ एक बड़ा प्रोजेक्ट लग गया है। जल्द ही अब वीर दास का वेब सीरीज की दुनिया में डेब्यू होगा। जी हां, जल्द ही एक्टर वेब सीरीज करते नज़र आएंगे। इसके अलावा जो सबसे बड़ी खुशी की बात है वो ये है कि उन्हें ये मौका धर्मा प्रोडक्शंस ने दिया है। यानी अब वीरा दास और धर्मा प्रोडक्शंस ने हाथ मिला लिया है, जो अब एक्टर के लिए बेहद खुशी का मौका है।  
1691578383 01vir das1
आपकी जानकारी के लिए बता दें, जिस वेब सीरीज में अब वीर दास की एंट्री हुई है वो कोई और नहीं बल्कि धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनने वाली वेब सीरीज ‘कॉल मी बे’ है। हाल ही में ये रिवील हुआ था कि इसमें एक्ट्रेस अनन्या पांडे नज़र आने वाले हैं। उनके साथ इसमें गुरफतेह पीरजादा भी एक जबरदस्त रोल निभाते नजर आएंगे। साथ ही वरुण धवन भी इस सीरीज का हिस्सा हैं। अमेजन प्राइम वीडियो पर ये वेब सीरीज स्ट्रीम की जाएगी।
1691579087 352173583 622400953155016 2497932164575887628 n
आपको बता दें, ये अपकमिंग वेब सीरीज ‘कॉल मी बे’ की स्टोरी अनन्या पांडे के करैक्टर के इर्द- गिर्द घूमती नज़र आएगी। दरअसल, इसमें वो एक अरबपति फैशनिस्ता के किरदार में दिखने वाली हैं, जिसे एक घोटाले के बाद उसकी फैमिली ने डिस ओन कर दिया था। ऐसे में पहली बार उन्हें खुद अपनी सुरक्षा करनी पड़ी। इस जर्नी में, वो रूढ़िवादिता पर काबू पाती है और पता लगाती है कि वो सच में कौन है।
1691579099 350448265 966830831300197 5499091300609126433 n
इस सीरीज के जरिए अनन्या पांडे डिजिटल प्लेटफार्म पर अपना डेब्यू करने जा रही हैं। साथ ही अब इसमें वीर दास का भी एक इम्पोर्टेन्ट रोल होने वाला है। ऐसे में वीर दास पहली बार अनन्या पांडे के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स बताती हैं कि ‘कॉल मी बे’ की शूटिंग पूरी हो चुकी है। वहीं, जल्द ही इसकी रिलीज डेट का भी ऐलान किया जाएगा। 
बात अगर अनन्या पांडे के वर्कफ्रंट की करें तो वो हाल ही में फिल्म ‘लाइगर’ में विजय देवरकोंडा के साथ नजर आई थीं। जल्द ही उनकी फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ रिलीज़ होने वाली है। वहीं वीर दास ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘नमस्ते लंदन’ से की थी। ‘बदमाश कंपनी’, ‘डेल्ही बेली’ और ‘गो गोवा गॉन’ जैसी फिल्मों से उन्होंने बॉलीवुड में फेम मिला। अब वो कॉमेडी की दुनिया में भी सफलता हासिल कर चुके हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty − seven =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।