कॉमेडियन Siddharth Sagar ने की गर्लफ्रेंड सुबुही जोशी के साथ सगाई, देखें तस्वीरें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कॉमेडियन Siddharth sagar ने की गर्लफ्रेंड सुबुही जोशी के साथ सगाई, देखें तस्वीरें

सेल्फी मौसी के नाम से सफल कॉमेडियन siddharth sagar ने अपनी गर्लफ्रेंड सुबुही जोशी से सगाई कर ली

सेल्फी मौसी के नाम से सफल कॉमेडियन siddharth sagar ने अपनी गर्लफ्रेंड सुबुही जोशी से सगाई कर ली है। दिल्ली में परिवारवालों और करीबी दोस्तों के साथ दोनों ने आज सगाई कर ली है। अपनी लाइफ में आए इस पल को सिद्घार्थ और सुबुही ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं उनकी और सुबुही की इस फोटो को यूजर्स काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं।

https://www.instagram.com/p/Bp4pPVpBJRj/

सुबुही ने कैप्शन में लिखा है कि…

यह सब आसान नहीं था यह बहुत मुश्किल होने वाला है हमें इसपर रोजाना काम करना होगा। लेकिन मैं ये करना चाहती हूं क्योंकि मैं तुम्हें चाहती हूं, हर दिन और हमेशा के लिए।

https://www.instagram.com/p/Bp_iYmwhdwj/

siddharth sagar ने अपनी सगाई की तस्‍वीरें इंस्‍टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा हमारी जर्नी परफेक्ट नहीं रही। लेकिन ये हमारी है और मैं अंत तक तुम्हारे साथ रहूंगा।

s2 1541907362 rend 1 1

खबरों के मुताबिक siddharth sagar ने सगाई में अपने माता-पिता को नहीं बुलाया था। कॉमेडियन के उनके साथ सही रिलेशन नहीं हैं। सिद्धार्थ का अपनी मां को न बुलाने में वह बोले कि उन्हें हमारा और सुबुही के रिश्ते को बिल्कुल पसंद नहीं करती हैं। लेकिन उससे कोई फर्क नहीं पड़ता है।

https://www.instagram.com/p/Bp_hrrBHOR1/?utm_source=ig_embed

siddharth sagar और सुबुही जोशी की सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। दोनों ने बहुत ही सिंपल तरीके से सगाई की। इस खास सिद्धार्थ ने ब्‍लू रंग का कुर्ता पयजामा पहन रखा था वहीं सुबुही ने गुलाबी रंग का गाउन पहना था।

5 111218084546

siddharth sagar ने अपने करियर की शुरुआत 2009 में कॉमेडी सर्कस से की थी।  इसके बाद वे छोटे मियां बड़े मियां, लाफ्टर के फटके, कॉमेडी सर्कस, कॉमेडी क्लासेस, कॉमेडी नाइट्स लाइव, द कपिल शर्मा शो में नजर आए थे।

subuhisidharth

वहीं सुबुही स्प्लिट्सविला सीजन 8 और टीवी शो ‘ये उन दिनों की बात है’ में नजर आई हैं।  इन दिनों वह सोनी टीवी में आने वाले सीरियल ‘ये उन दिनों की बात है’ नजर आ रही हैं।

Screenshot 3 10

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।