ट्रेड मिल पर दौड़ते हुए कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को आया हार्ट अटैक, अस्पताल में हुए एडमिट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ट्रेड मिल पर दौड़ते हुए कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को आया हार्ट अटैक, अस्पताल में हुए एडमिट

छोटे परदे के मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव चर्चा का विषय बने हुए हैं। दरअसल खबर ये आ रही

छोटे परदे के मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव चर्चा का विषय बने हुए हैं। दरअसल खबर ये आ रही हैं की कॉमेडियन को हार्ट अटैक आ गयी हैं। जिसके वजह से उन्हें आनन-फानन में दिल्ली एम्स में एडमिट कराया गया हैं।  वही अब कॉमेडियन के इलाज के लिए एम्स के सीनियर डॉक्टर लगातार बने हुए हैं।कॉमेडियन के हार्ट अटैक होने के पीछे की वजह भी सामने आई हैं। जिसे सुनने के बाद हर किसी के होश उड़ गए हैं।  
1660125611 295512554 3244233932525803 6102773155617233109 n
दरअसल खबर की माने तो ट्रेडमिल पर दौड़ने के दौरान उन्हें सीने में दर्द महसूस हुआ जिसके बाद वो वहीं पर बेहोश हो गए। वही आनन फानन में लोग उन्हें लेकर एम्स अस्पताल पहुंचे। जहां उन्हें इमरजेंसी में एडमिट कराया गया। जिसके बाद फौरन उनका इलाज शुरू किया गया। वही बेहोशी के हालत में कॉमेडियन को लिहाजा दो बार CPR देकर रिवाइव किया गया। 
1660125537 295322763 503252208225602 2913518203023556521 n
फिलहाल उनकी हालत नाजुक है जिस पर एम्स के डॉक्टर की टीम उनकी लगातर उनकी निगरानी कर रही हैं। वही राजू श्रीवास्तव पहले से ही दिल के मरीज रह चुके हैं। ऐसे में ट्रेड मिल पर भागना और इतनी हार्ड एक्सरसाइज करना कॉमेडियन के लिए काफी भारी पड़ता हुआ दिख रहा हैं।  वही राजू श्रीवास्तव की गिनती देश से चहिते और मशहूर कॉमेडियन के रूप में की जाती हैं। 
1660125555 295916658 713501336413591 4281921199299133407 n
राजू श्रीवास्तव ने कॉमेडी के कई पॉपुलर शो किए हैं।और उस शो से कॉमेडियन ने खूब शौहरत भी कमाई हैं।एक दौर था जब हर कोई राजू श्रीवास्तव के कॉमेडी का फैन हुआ  करता था।  यूं तो उन्होंने कई फिल्में भी की हैं लेकिन उन्हें लेकिन उन्हें असली पहचान द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज से ही मिली हैं।  
1660125574 raju srivastav
वेल अब हम भी यही प्राथना करते हैं की उनकी स्वास्थ जल्दी से सही हो जाए,और वो वापस से लोगों के चेहरे पर अपने अनूठे मजाकियां अंदाज में हसी ला सके।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।