कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का हुआ निधन, 10 अगस्त से वेंटिलेटर पर थे कॉमेडियन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का हुआ निधन, 10 अगस्त से वेंटिलेटर पर थे कॉमेडियन

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के जुड़ी एक बड़ी खबर अभी- अभी सामने आई है। राजू श्रीवास्तव का निधन हो

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के जुड़ी एक बड़ी खबर अभी- अभी सामने आई है। राजू श्रीवास्तव का निधन हो गया है। आपको बता दे, राजू श्रीवास्तव कई दिनों से ज़िंदगी और मौत की जंग लड़ रहे थे। पूरे जज्बे के साथ लड़ने के बाद अब राजू श्रीवास्तव ज़िन्दगी की जंग हार गए है। आपको बता दे, 10 अगस्त से कॉमेडियन वेंटिलेटर पर थे और अब उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया है। 
1663740295 image 706 e1660245032697
राजू के इस दुनिया से जाने के बाद से उनके फैंस और परिवार वालो पर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा है। सबको उम्मीद थे कि जल्द ही राजू को होश आ जायेगा और एक बार फिर वो अपनी ज़िन्दगी में लौट आएंगे। फैंस दुबारा उन्हें कॉमेडी करते और एक्टिंग करते देखना चाहते थे। लेकिन अफ़सोस की बात है कि सबको चेहरों पर मुस्कान लेकर आने वाले राजू अब लोगो की आँखों में आंसू देकर चले गए है। 
1663740307 raju srivastav
वही सिनेमा जगत से लेकर पॉलिटिक्स से जुडी बड़ी- बड़ी हस्तियां अब राजू के निधन पर शोक जाता रही है। एक्टर अरुण गोविल ने ट्वीट कर लिखा, “एक महीने तक लगातार हॉस्पिटल में जीवन के लिए संघर्ष कर रहे हमारे मित्र और कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव आखिरकार ज़िंदगी की जंग हार गए, ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और उनके परिजनों को ये दुख सहन करने की क्षमता दें। ॐ शांति” रवि किशन ने भी राजू श्रीवास्तव को श्रद्धांजलि दी है। 

वही राजनाथ सिंह, अरविंद केजरीवाल और अखिलेश यादव ने भी राजू श्रीवास्तव के जाने पर दुख जताया है। आपको बता दे, 10 साल में 3 बार एक्टर की एंजियोप्लास्टी हो चुकी थी। 10 अगस्त को जिम में वर्कआउट दौरान राजू को दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद उन्हें एम्स में भर्ती करवाया गया था। जिसके बाद अब राजू श्रीवास्तव की मौत की खबर सामने आए है। 

1663740383 3
आज पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है। इस खबर पर यकीन कर पाना किसी के लिए भी आसान नहीं है। लेकिन सच यही है कि अब राजू श्रीवास्तव हमारे बीच नहीं रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।