मुसीबत में पड़ी कोलंबियन पॉप स्टार शकीरा, टैक्स चोरी मामले में खानी पड़ सकती है 8 साल जेल की हवा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मुसीबत में पड़ी कोलंबियन पॉप स्टार शकीरा, टैक्स चोरी मामले में खानी पड़ सकती है 8 साल जेल की हवा

मशहूर पॉप स्टार शकीरा ने अपने गानों से पूरी दुनिया पर राज किया है। इन दिनों शकीरा मुश्किलों

मशहूर पॉप स्टार शकीरा ने
अपने गानों से पूरी दुनिया पर राज किया है। पूरी दुनिया उनके एक से बढ़कर गानों की
दिवानी है लेकिन इन दिनों शकीरा मुश्किलों में घिरती हुई नजर आ रही है। शकीरा पर टैक्स की धोखाधड़ी का आरोप लगा है, जिसकी वजह से
शकीरा सुर्खियों में बनी हुई है। शकीरा पर न सिर्फ टैक्स की धोखाधड़ी का आरोप लगा
है बल्कि अब इस मामले में शकीरा को
8 साल जेल की सलीखों के पीछे काटने पड़ सकते है।

1659155422 283927287 540267150886422 8156003326816666495 n

कोलंबियन पॉप
स्टार शकीरा इन दिनों अपने किसी गाने को लेकर नहीं, बल्कि टैक्स धोखाधड़ी के
आरोपों के कारण चर्चा में बनी हुई है। माना जा रहा है कि टैक्स धोखाधड़ी मामले में
स्पेन के प्रॉसिक्यूटर शकीरा के खिलाफ
8 साल जेल की
मांग कर सकते है। इसके साथ यह भी जानकारी सामने आ रही है कि स्पेन के प्रॉसिक्यूटर
24 मिलियन डॉलर यानी करीब 195 करोड़ रुपए का फाइन शकीरा
पर लगा सकते है।

1659155443 256415449 595007781813100 4168626824026039014 n

दरअसल, शकीरा पर स्पेन
में 1.45 करोड़ यूरो यानी करीब 117 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी का आरोप लगाया गया
है। पॉप स्टार शकीरा पर 2012 और 2014 के बीच की कमाई पर टैक्स की धोकाघड़ी करने का
आरोप लगा है। इस मामले में शकीरा ने अदालत में अपील भी की लेकिन स्पेन
की अदालत ने उनकी अपील को खारिज कर दिया। रिपोर्ट्स की मानें तो,
 शकीरा को एक डील याचिका भी ऑफर की गई, जिसे शकीरा ने खारिज कर दिया है। डील
याचिका खारिज होने पर शकीरा ने अपने वकील के माध्यम से एक बयान जारी किया।

1659155453 118281043 587137238648646 11379344295263897 n

अपने बयान में
शकीरा का कहना है कि वो निर्दोष है, टैक्स चोरी को लेकर जितने
आरोप उन पर लगे है, उन सभी आरोपों में वह अपनी बेगुनाही साबित करेंगी। शकीरा पर
भले ही टैक्स चोरी का आरोप लगा हो, लेकिन शकीरा का मानना है कि उन्होंने कोई भी टैक्स
चोरी नहीं की है।
शकीरा के वकीलों का कहना है कि 2014 तक
उन्होंने अपना ज्यादातर पैसा इंटरनेशनल दौरों से कमाया। 2015 में वह स्पेन चली गईं
और सभी टैक्सों का भुगतान कर चुकी हैं।

1659155467 284698797 3084037765193496 90495736615218915 n

ऐसा पहली बार
नहीं है कि शकीरा किसी मुसीबत में फंसी हो। इससे पहले भी शकीरा का नाम पनामा
पेपर्स लीक मामले में सामने आ चुका है। इस मामले में दुनिया भर के उन लोगों का नाम सामने
आया था, जिन्होंने लॉ कंपनी
मोसाक फोन्सेकाकी मदद से टैक्स हैवन कहे
जाने वाले देशों में अपनी संपत्तियां बनाई । इस मामले में शकीरा का नाम भी शामिल
था। 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।