पवित्रा पुनिया की पारस छाबड़ा के बयानों पर सफाई, कहा किसी से कैरेक्टर सर्टिफिकेट की जरुरत नहीं - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पवित्रा पुनिया की पारस छाबड़ा के बयानों पर सफाई, कहा किसी से कैरेक्टर सर्टिफिकेट की जरुरत नहीं

बिग बॉस 13 फेम पारस छाबड़ा ने पवित्रा पर चीटिंग के आरोप लगाए थे। पारस ने कहा था

पवित्रा पुनिया भले ही बिग बॉस के घर से बाहर हो चुकी है लेकिन अभी भी वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में बनी हुई है। जब पवित्रा बिग बॉस के घर में थी तब उनके एक्स- बॉयफ्रेंड पारस छाबड़ा ने उनके ऊपर कई इलज़ाम लगाए थे। पारस छाबड़ा ने सीधे तौर पर पवित्रा पुनिया के कैरेक्टर पर हमला बोला था। 
1607077963 711868 pavitra paras
बिग बॉस 13 फेम पारस छाबड़ा ने पवित्रा पर चीटिंग के आरोप लगाए थे। पारस ने कहा था कि पवित्रा ने उन्हें धोखा दिया और उनसे झूठ बोला है। अपनी शादी का सच मुझसे छुपाया। अब इस पर पवित्रा पुनिया ने रिएक्ट किया है। 
मीडिया से बात करते हुए पवित्रा ने कहा- ‘मुझे किसी से कैरेक्टर सर्टिफिकेट की जरुरत नहीं है। मुझे पता है कि मैं क्या कर रही हूं। यहां तक कि अगर मैं एक समय में दो लोगों को डेट कर रही थी, तो पारस को कैसे पता कि मैं उन्हें किस उम्र में डेट कर रही थी? मैंने कभी पारस के साथ ये डिटेल्स शेयर नहीं की।’ 
1607078025 discover
‘ये बात मेरे यंग डेज की है और ये स्वीकार करने में मुझे कोई हिचक नहीं है कि मैं नॉटी गर्ल थी। लेकिन जब मैं पारस के साथ थी तो उस वक्त मैं किसी को डेट नहीं कर रही थी और जब मैंने उसे छोड़ा और मैं किसी और के साथ रिलेशनशिप में गई तो उसे मेरे पुराने रिलेशनशिप के बारे में पता था।’ 
1607078041 pavitra punia bigg boss 14
पारस के इस आरोप पर कि जब वो पवित्रा को डेट कर रहे थे, उस वक्त वो शादीशुदा थीं और पवित्रा ने ये बात उनसे छुपाई थी। इस बारे में जब पवित्रा से पूछा गया तो उन्होंने कहा- ‘अभी के लिए मैं इस पर कोई कमेंट नहीं करना चाहती। बहुत जल्दी ही इस पूरे मेैटर पर मैं एक स्टेटमेंट रिलीज करूंगी।’
1607078065 121402061 802175193658961 3938548501854412901 n
‘मैं बस इतना कहना चाहती हूं जो भी हुआ वो मेरी पर्सनल लाइफ थी। मैं किसी को मेरे पर्सनल स्पेस में एंट्री की इजाजत नहीं दूंगी। लेकिन अगर कोई मेरी सक्सेस पर ऐश करना चाहे और मेरे नाम को पब्लिकली इस्तेमाल करे तो ये आप तब तक कर सकते हो जब तक मैं चाहूं। मैं ये डिसाइड करूंगी कि आपको कब रोकना है और नीचे लाना है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।