6 साल बाद फिर लौट रही है CID की टीम, ACP प्रद्युमन और दया की पहली झलक आई सामने - Punjab Kesari
Girl in a jacket

6 साल बाद फिर लौट रही है CID की टीम, ACP प्रद्युमन और दया की पहली झलक आई सामने

आइकॉनिक क्राइम ड्रामा सीरीज CID छोटे पर्दे पर वापसी के लिए पूरी तरह तैयार है। हाल ही में

CID एक आइकॉनिक क्राइम थ्रिलर ड्रामा है, जिसमें दर्शकों ने एसीपी प्रद्युमन और दया के रोल को खूब पसंद किया था। 90 के दशक के फैंस के लिए ये एक डेली टीवी शो था, जिसे देखने के लिए वो इंतजार करते थे। लेकिन 6 साल पहले ये शो अचानक खत्म हो गया था, जिससे फैंस काफी दुखी थे। हालांकि, मेकर्स ने 20 सालों तक दर्शकों के दिलों पर राज करने वाले इस शो को वापस लाने का फैसला किया है, जिसकी एक झलक पहले प्रोमो में देखने को मिल चुकी है।

cid2

एक बार फिर जनता को टीवी पर कल्ट किरदार देखने का मौका मिलने वाला है। इसमें एसीपी प्रद्युमन के अलावा इंस्पेक्टर दया और अभिजीत भी शामिल हैं। पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, सीआईडी ​​के नए सीजन की शूटिंग नवंबर 2024 से शुरू होने वाली है। दरअसल, लोगों की भारी मांग के बाद मेकर्स ने इस शो के नए सीजन को वापस लाने का फैसला किया है।

लौट रहा है CID टीवी पर कब होगी रिलीज

सीआईडी ​​की शुरुआत साल 1998 में सोनी टीवी पर हुई थी। 2018 तक इस शो ने दर्शकों का बिना रुके मनोरंजन किया। जिसके चलते सीआईडी ​​एक कल्ट सीरियल बन गया। लोग आज भी इसके कलाकारों जैसे एसीपी प्रद्युमन और दया के बारे में बात करते हैं। अब ये जिक्र फिर बढ़ने वाला है, क्योंकि 6 साल के अंतराल के बाद सीआईडी ​​सोनी टीवी पर वापसी करने जा रहा है। दरअसल, गुरुवार को सोनी टीवी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर सीआईडी ​​के नए सीजन का पहला वीडियो शेयर किया है। जिसमें एसपी प्रद्युमन, इंस्पेक्टर दया और सीनियर इंस्पेक्टर अभिजीत की झलक देखने को मिल रही है। इस छोटे से प्रोमो वीडियो के साथ ही ये भी जानकारी दी गई है कि सीआईडी ​​की अगली सीरीज का पहला प्रोमो वीडियो 26 अक्टूबर को सोनी टीवी पर लॉन्च किया जाएगा। पोस्ट के कैप्शन में लिखा है- अपने कैलेंडर पर निशान लगा लें, 26 अक्टूबर को एक धमाकेदार प्रोमो वीडियो उतारा जाएगा। इस घोषणा के बाद फैंस की एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है।

cid

CID एक कल्ट शो

जिस तरह रामानंद सागर के पौराणिक शो रामायण और बीआर चोपड़ा की महाभारत को छोटे पर्दे पर कल्ट सीरियल माना जाता है, उसी आधार पर सीआईडी ​​को भी वह दर्जा हासिल है। हर एपिसोड में सीआईडी ​​की टीम एक दिलचस्प केस का सस्पेंस सुलझाती है, जिसे देखना फैंस को खूब पसंद आता है। उम्मीद है कि आने वाले सीजन में इस स्पाई थ्रिलर टीवी शो में और भी सस्पेंस देखने को मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।