“चुम्मा-चुम्मा” गर्ल अब दिखने लगी है एेसी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

“चुम्मा-चुम्मा” गर्ल अब दिखने लगी है एेसी

NULL

बॉलीवुड की अभिनेत्री किमी काटकर के लुक के सभी लोग दीवाने रह चुकें हैं। फिल्म हम में काम कर चुकी यह एक्ट्रेस अपनी हॉट अंदाज से सबके दिलों पर पहले से ही छायी हुई है। बता दें किमी को बॉलीवुड की सभी हसीन अभिनेत्रियों में से एक माना जाता है।4 375

बता दे की किमी ने फिल्मो में अपना डेब्यू ‘एडवेंचर्स ऑफ टार्जन'(1985) से किया था व फिर बाद में कुछ एक फिल्मो को करने के बाद वह ओझल हो गई।6 178

किमी ने फोटोग्राफर और ऐड निर्माता शांतनु शौरी से शादी की थी। किमी का एक बेटा है जिसका नाम सिद्धार्थ है। किमी अभी हाल फ़िलहाल गोवा में रहती है। गौरलतब है की किमी ने  80 के दशक में काफी फिल्मो में जबरदस्त धमाल मचाया था।2 467

लेकिन अब समय ऐसा आ गया कि वह अपनी उम्र के साथ-साथ उनकी जवानी भी ढल सी गई है। पहले और आज के समय तक किमी की उम्र में काफी बदलाव आ गया है। जिससे उनका जवानी वाला हॉट लुक अब बुढापे में ढल गया है। हाल ही में किमी की कुछ ऐसी तस्वीरें समाने आई हैं जिसमें किमी का लुक बिल्कुल अलग सा हो गया है।1 760इनके पहले वाले बोल्ड अवतार और आज के समय की लुक को देख कर कोई अंदजा नहीं लगा सकता की इतनी हॉट लुक वाली अभिनेत्री अब बिल्कुल साधारण सी दिखने लगी है।

1 759

 

बता दें कि किमी फिल्म हम में अमिताभ बच्चन के साथ काम कर चुकी हैं। उस वक्त किमी अपने बोल्ड अवतार के कारण काफी सुर्खियों में बनी रहती थी। किमी ने बहुत सी हिट फिल्मों में भी काम किया फिर एक समय ऐसा आया कि वह अचानक ही फिल्म इंडस्ट्री से गायब हो गई।3 423लेकिन वहीं बहुत समय बाद किमी की एक अवार्ड फंक्शन की कुछ तस्वीरें समाने आई जिसमें वह पूनम ढिलो के साथ नजर आ रही हैं। पूनम ढिलो ने अपनी और किमी की फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर खुद ने पोस्ट की है। अब किमी का लुक कुछ ऐसा दिखने लगा है। तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करने के बाद पूनम ढिलो ने लिखा। ‘पहले और अब’

1 761

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।