आप कियारा आडवाणी की रेड ब्लेजर ड्रेस से क्रिसमस लुक का आइडिया ले सकती हैं, ड्रेस के साथ बोल्ड मेकअप मेट रेड लिपस्टिक आपके लुक को ग्लैमरस टच देगी
रेड कलर की मैचिंग हील्स पहनकर आप खुद को फाइनल टच दे सकती हैं, हेयर स्टाइल की बात की जाय तो इसके साथ आप कर्ली हेयर पौनी लुक ट्राई कर सकती हैं
क्रिसमस पार्टी के लिए आप गौहर खान की तरह सिंपल सोबर साटन गाउन को भी स्टाइल कर सकती हैं
सिंपल ऑउटफिट भी पार्टीज में कूल लुक देते हैं, स्ट्रेट हेयर न्यूड मेकअप टच आपके लुक को और भी ज्यादा स्टाइलिश बना देगा
ब्रॉड नेक गाउन पर सिल्वर मिनिमल नेकपीस आपको परफेक्ट लुक देगा, इसके साथ आप कंट्रास्ट व्हाइट हील्स पेयर कर सकती हैं।
आप रकुल प्रीत के को-ऑर्ड सेट से भी इंस्पिरेशन ले सकती हैं, इन दिनों को-ऑर्ड सेट्स काफी फैशन में भी चल रहे हैं
इसके साथ आप फर वाला लांग श्रग स्टाइल करके लुक को और भी अट्रैक्टिव बना सकती हैं
साथ में गोल्डन हुप्स इयररिंग हाई पौनी हेयर स्टाइल के साथ ग्लॉसी मेकअप टच आपका लुक कंप्लीट कर देगा, हाई हील्स जूती इस ऑउटफिट के लिए बेस्ट मैच रहेगा