ऑस्कर 2022 में हॉलीवुड
एक्टर विल स्मिथ से थप्पड़ खाने वाले क्रिस रॉक एक बार सुर्खियों में बने हुए है।
कॉमेडियन ने अपने फैंस के साथ एक खबर साझा की है, जिसे जानने के बाद उनके फैंस काफी निराश हो गए है। क्रिस
रॉक ने खुद अपने फैंस को बताया है कि उन्हें साल 2023 के ऑस्कर को भी
होस्ट करने का ऑफर दिया गया था लेकिन उन्होंने इस ऑफर को ठुकरा दिया है।
दरअसल, 94वें अकादमी
पुरस्कार के दौरान क्रिस रॉक ने विल स्मिथ की पत्नी को लेकर एक जोक कह दिया था
जिससे खफा हुए विल स्मिथ ने मंच पर ही उन्हें एक जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। हालांकि
इस हरकत के लिए विल स्मिथ ने उनसे माफी भी मांगी थी। विल ने अपने बर्ताव के लिए
क्रिस रॉक से एक बार नहीं बल्कि दो बार माफी मांगी थी।
विल ने अपनी माफी वीडियो में कहा था कि “मैं रॉक से माफी मांगने गया था लेकिन वह बात करने के लिए
तैयार नहीं थे। मैं मीडिया के जरिए क्रिस से कहना चाहता हूं, मैं आपसे माफी मांगता हूं। मेरा व्यवहार
अस्वीकार्य था और जब भी आप बात करने के लिए तैयार होते हैं तब मैं आपसे आकर माफी
मागूंगा।”
एरिज़ोना रिपब्लिक के अनुसार, क्रिस ने
एरिज़ोना के फीनिक्स में एरिज़ोना फाइनेंशियल थिएटर में एक कॉमेडी शो के दौरान इस
बात का खुलासा किया है कि वह अगले साल ऑस्कर को होस्ट नहीं करेंगे। वहीं ऑस्कर 2023 के लिए मेजबानी के प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए
क्रिस रॉक ने कहा, यह तो वही बात
हुई कि आप किसी को उसी घटना स्थल पर जाने के लिए कह रहे हो जहां उसकी मृत्यु हुई
हो।
वहीं स्टैंड अप शो में विल स्मिथ को लेकर क्रिस रॉक ने कहा कि ‘वो मुझसे बहुत बड़ा है। नेवाडा राज्य मेरे और
स्मिथ के बीच के झगड़े को मंजूरी नहीं देगा‘। थप्पड़ मारना विल स्मिथ को इतना महंगा पड़ा है कि सिर्फ
ऑस्कर ही नहीं बल्कि किसी भी एड में हिस्सा लेने से उन्हें बैन कर दिया गया है।
बता दें कि विल स्मिथ को उनके एक्शन की वजह से 10 साल तक किसी भी अवार्ड शो या इवेंट में जाने से बैन कर
दिया गया है।