कपिल शर्मा, पारुल चौहान के बाद अब इस सेलेब्रिटी ने भी की शादी, तस्वीरें वायरल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कपिल शर्मा, पारुल चौहान के बाद अब इस सेलेब्रिटी ने भी की शादी, तस्वीरें वायरल

NULL

बॉलीवुड से लेकर टीवी जगत तक इन दिनों शादियों का मौसम खूब धूम मचा रहा है। जहाँ एक तरफ प्रियंका चोपड़ा , दीपिका पादुकोण , सोनम कपूर जैसी नामी बॉलीवुड अभिनेत्रियां शादी कर चुकी है वहीँ कपिल शर्मा और पारुल चौहान जैसे टीवी स्टार भी इसी महीने अपना हमसफ़र चुन चुके है।

क्लोई फर्न्स की शादी

मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा ने जहाँ अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ से शादी करी वहीँ यह रिश्ता क्या कहलाता है और सपना बाबुल का बिदाई की अभिनेत्री पारुल चौहान ने अपने बॉयफ्रेंड चिराग ठक्कर से शादी की। मुंबई के इस्कॉन टेम्पल में उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड के साथ रजिस्टर्ड मैरिज की।

क्लोई फर्न्स की शादी

अब शादी करने वाले सेलिब्रिटीज में एक नाम और जुड़ गया है जो है क्लोई फर्न्स का, जो बालाजी टेलीफिल्म्स की क्रिएटिव डायरेक्टर है। क्लोई ने अपने लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड असलम कुरैशी से 16 दिसंबर को शादी की।

क्लोई फर्न्स की शादी

आपको बता दें इस कपल ने ट्रेडिशनल इंडियन और क्रिश्चियन वेडिंग दोनों तरह से शादी की। अब इस कपल की हिंदू वेडिंग, मेहंदी, संगीत और क्रिश्चियन वेडिंग की तस्वीरें सामने आ गयी है।

क्लोई फर्न्स की शादी

क्लोई फर्न्स और असलम दोनों अपनी को खूब एन्जॉय करते नजर आये और इनकी खूबसूरत तस्वीरें भी खूब पसंद की जा रही है। इस शादी में टीवी जगत के तमाम सितारे पहुंचे जो इस विवाह समारोह में खूब मस्ती करते नजर आये।

क्लोई फर्न्स की शादी

ये है मोहब्बतें फेम करन पटेल और उनकी वाइफ अंकिता भार्गव के अलावा सुरभि ज्योति, प्रज्ञा, अनीता, एकता कपूर जैसे सेलिब्रिटीज भी इस शादी में चार चाँद लगते नजर आये।

क्लोई फर्न्स की शादी

दुल्हन के जोड़े में क्लोई फर्न्स बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी और असलम के उनकी तस्वीरें बेहद रोमांटिक लग रही थी। अब इस शादी के बाद फैंस को इंतजार है की अब कौन सा कपल शादी के बंधन में बंधता है तब तक आप जुड़े रहिये हमारे साथ सभी लाइव अपडेट्स के लिए।

कपिल शर्मा शो सीजन 2 का प्रोमो आते ही वायरल, खूब बेइज्जती करते दिखे कीकू !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 − 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।