चित्रांगदा सिंह के हाथ लगी इंडो-इटैलियन फिल्म, इस लीजेंडरी इटैलियन एक्टर संग शेयर करेंगी स्क्रीन स्पेस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

चित्रांगदा सिंह के हाथ लगी इंडो-इटैलियन फिल्म, इस लीजेंडरी इटैलियन एक्टर संग शेयर करेंगी स्क्रीन स्पेस

मॉडर्न लव मुंबई में दमदार रोल में दिख चुकी टैलेंटेड एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह, गौतम घोष की अगली इंडो-इटैलियन

अक्षय कुमार की फिल्म गबर इज बैक के आइटम सॉन्ग कुंडी मत खटकाओ राजा में अपनी अदाओं से लोगों का दिल जीतने वाली एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। मॉडर्न लव मुंबई में अपनी जबरदस्त एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीतने वाली चित्रांगदा जल्द ही एक इंडो-इटैलियन फिल्म में नजर आने वाली हैं। गौतम घोष की अगली इंडो-इटैलियन फिल्म से चित्रांगदा का फर्स्ट लुक सामने आया है।
1671348177 313819990 1111272106228681 7675112730361920627 n
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म में  इटली के दिग्गज अभिनेता मार्को लियोनार्डी के साथ चित्रांगदा स्क्रीन स्पेस शेयर करने वाली हैं। वैसे तो इस फिल्म की शूटिंग साल 2019 में ही शुरु हो गई थी, लेकिन कोविड की वजह से बाकि फिल्मों की तरफ इस फिल्म की शूटिंग को भी बीच में ही रोकना पड़ गया था। वहीं अब एक बार फिर फिल्म की टीम ने काम शुरु कर दिया है और इस फिल्म की शूटिंग का एक बड़ा हिस्सा मुंबई और जबलपुर में शूट होगा।
1671348140 277293950 384417007022257 4991682280169294154 n
इस फिल्म से एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह का फर्स्ट लुक भी आउट हो चुका है जिसमें चित्रांगदा बिल्कुल ही सिंपल लग रही हैं। सामने आई फोटो में प्लेन ऑरेंज साड़ी और लाइट मेकअप में भी चित्रांगदा काफी खूबसूरत लग रही हैं। खबरों के मुताबिक फिल्म में चित्रांगदा सिंह अहम भूमिका निभा रही हैं लेकिन मेकर्स और एक्ट्रेस की तरफ से इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। 
1671348150 qwqd
1671348441 w2eq
फिल्म की कहानी गौतम घोष और जगन्नाथ गुहा ने लिखी हैं, साथ ही दो इटैलियन स्क्रिप्ट राइटर एमेडियो पगनीनी और सर्जियो स्कैपग्निनी ने भी स्क्रिप्ट पर काम किया हैं। इसे अंग्रेजी, हिंदी और आंशिक रूप से इटैलियन में बनाया जा रहा है। फिल्म की कहानी की बात करें तो यह फिल्म एक कपल  और उनके बच्चे की कहानी के जरिए ह्यूमन डिस्प्लेसमेंट के मुद्दों के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में एक बच्चा भी अहम भूमिका में दिखने वाला है लेकिन अब तक यह तय नही है कि ये किरदार कौन निभाने वाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।