Chitrangada Party Looks : चित्रांगदा सिंह के हॉट मॉडर्न लुक्स देख लें, पार्टी आउटफिट आईडियाज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Chitrangada Party Looks : चित्रांगदा सिंह के हॉट मॉडर्न लुक्स देख लें, पार्टी आउटफिट आईडियाज

chitrangda17115243553332830314688036624212852711

बॉलीवुड एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह कई बेहतरीन प्रोजेक्ट्स में अपनी जबरदस्त एक्टिंग के लिए काफी पॉपुलर होने के साथ-साथ अक्सर सोशल मीडिया पर अपने लुक्स को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं।

chitrangda17220928003421484856107026809212852711

फिल्मों में कई बोल्ड कैरेक्टर प्ले करने के साथ-साथ चित्रांगदा असल जिंदगी में भी काफी माडर्न और स्टाइलिश हैं।

chitrangda17159221823369721959959987691212852711

आजकल सोशल मीडिया पर चित्रांगदा के वेस्टर्न पार्टी लुक्स जमकर ट्रेंड कर रहे हैं। ऐसे में आप भी ऑफिस आफ्टर पार्टी या कॉकटेल पार्टी के लिए बढ़िया वेस्टर्न ड्रेस की तलाश में हैं। तो चित्रांगदा हॉट लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

chitrangda17240466203437874681147846776212852711

आजकल वेस्टर्न पार्टी ड्रेसेज में सबसे पॉपुलर बॉडीकॉन ड्रेस है। इस लुक में एक्ट्रेस ने काफी स्टाइलिश और यूनिक डबल शेड्स वाली बोडीकॉन ड्रेस को मेकअप और ओपन हेयर स्टाइल के साथ कैरी किया है।

chitrangda17240466203437874680770586898212852711

आप भी बढ़िया पार्टी वियर बोडीकॉन ड्रेस स्टाइल करना चाहती हैं। तो चित्रांगदा के इस सुपर हॉट पर्ल नेक बोडीकॉन ड्रेस को मैचिंग पर्ल इयररिंग्स और स्मोकी आईज के साथ ट्राई कर सकती हैं।

chitrangda16990821323228457379567905166212852711

इस लुक में चित्रांगदा ने बेहद स्टाइलिश व्हाइट सैटर्न ड्रेप्ड स्कर्ट ड्रेस को रियल कुंदन नेक पीस के साथ कैरी किया है।

chitrangda16990821323228457379567788232212852711

आप भी खास पार्टी के लिए हॉट ड्रेस स्टाइल करना चाहती हैं। तो चित्रांगदा के लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

chitrangda16978764923218343741809170630212852711

आजकल अधिकतर बॉलीवुड एक्ट्रेसेज इस तरह के सेक्सी थ्री पीस सूट स्टाइल करते नजर आती हैं। आप भी पार्टी के लिए कुछ इस तरह के फुल लेंथ आउटफिट चाहती हैं। तो चित्रांगदा का ये लुक ट्राई कर सकती हैं।

chitrangda16978764923218343741808996176212852711

इस लुक में एक्ट्रेस ने बेहद खूबसूरत ऑफ व्हाइट सूट सेट को कंट्रास्ट हील्स, मिनिमल ज्वेलरी, ब्राउन ग्लोइंग मेकअप और सॉफ्ट कर्ली हेयर स्टाइल के कंप्लीट किया है।

Snapinsta.app45286507422618738608400254359117166162439608n1080

किसी भी फॉर्मल या इनफॉर्मल पार्टी में आग लगाने के लिए चित्रांगदा की ये ड्रेस काफी है। इस लुक में चित्रांगदा ने बेहद खूबसूरत ऑफ शोल्डर ब्लिंगी फ्रंट स्लिट कट ड्रेस को ब्लैक स्मोकी आई मेकअप और न्यूड लिप्स के साथ कैरी किया है।

Snapinsta.app45272683819208104283592538318096908376381304n1080

आप भी नाइट पार्टी में चित्रांगदा का ये हॉट लुक सॉफ्ट कर्ली हेयरस्टाइल और मिनिमल ज्वेलरी के साथ कंप्लीट कर सकती हैं।

chitrangda17196542653401028939533796925212852711 1

इस लुक में एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह ने बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश ब्लैक साटन ड्रेस को ग्लोइंग मेकअप और सेक्सी हेयरस्टाइल के साथ कैरी किया है।

chitrangda17115243553332830314612392606212852711

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।