अगर आप इस बार छठ पूजा पर ट्रेडिशनल ड्रेस में सबसे खूबसूरत दिखना चाहती हैं, तो यहां बताइ जा रही शिफॉन साड़ी की लिस्ट देख सकती हैं।
हर साल दिवाली के 6 दिन बाद छठ पूजा का पर्व मनाया जाता है। यूपी और बिहार में इस पर्व का अलग ही महत्व माना जाता है।
इस छठ महापर्व का इंतजार हर कोई सालभर करता है। इस दौरान लोग पारंपरिक कपड़े पहन कर घाट पर जाते हैं और छठी माता की पूजा करते हैं।
इस दौरान महिलाएं और लड़कियां खास तौर से तैयार होती हैं। ऐसे मे अगर आप इस बार छठ पूजा पर ट्रेडिशनल ड्रेस में सबसे खूबसूरत दिखना चाहती हैं, तो यहां बताइ जा रही शिफॉन साड़ी की लिस्ट देख सकती हैं।
सिक्विन बॉर्डर वाले पिंक कलर की शिफॉन साड़ी में कृति सेनन बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं। इस आउटफिट के साथ उन्होंने मैचिंग प्लांजिंग नेक ब्लाउज पहना है। कृति ने गले में स्टोन स्टडेड पेंडेंट और हाथ में अंगूठी कैरी किया है।
गोल्डन लेस बॉर्डर वाले रेड कलर की प्रिंटेड साड़ी और मैचिंग प्लंजिंग नेक ब्लाउज में कटरीना कैफ स्टनिंग लग रही हैं। कानों में बड़ी पोल्की झुमकी और हाथों में गोल्ड प्लेटेड चूड़ियां भी प्यारी लग रही हैं। माथे पर बिंदी, कोहल रीम्ड आईज और ग्लॉसी लिप शेड से लुक निखर रहा है।
देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा मैजेंटा कलर की शिफिन साड़ी में किसी हुस्न परी से कम नहीं लग रही हैं। आउटफिट के साथ उन्होंने फ्लावर एंब्रॉयड्रेड ब्रालेट स्टाइल ब्लाउज पहना है।
रेड बॉर्डर वाले फ्लोरल प्रिंटेड शिफॉन साड़ी और डीप नेक ब्लाउज में दीया मिर्जा बेहद प्यारी लग रही है। खुले बाल और कानों में झुमकी उनके सिंपल लुक में चार चांद लगा रहे हैं।
कियारा ने इस तस्वीर में फैशन डिज़ाइनर पुनीत बलाना की डिज़ाइन की हुई खूबसूरत फ्यूशिया पिंक कलर की ऑर्गेंजा सिल्क साड़ी को नूडल स्ट्रैप ब्लाउज के साथ कैरी किया है। उनकी साड़ी में रेशम वर्क की डिटेलिंग है।